21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ जवान की हार्ट अटैक से मौत

मंझियावां गांव के आयुष कुमार ओडिसा व छत्तीसगढ़ के बॉर्डर पर कर रहे थे ड्यूटी, घर पर शव पहुंचते ही पत्नी हुई बेहोश

ओबरा. ओडिसा व छत्तीसगढ़ के बॉर्डर पर तैनात सीआरपीएफ जवान की हार्ट अटैक से मौत हो गयी है. मृत जवान की पहचान ओबरा के मंझियावां गांव निवासी डीलर राम प्रवेश सिंह के 35 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार के रूप में हुई है. 26 नवंबर को सीआरपीएफ जवान की मौत ड्यूटी के दौरान ही हो गयी. इधर, गुरुवार की रात जवान का पार्थिव शरीर जब पैतृक गांव लाया गया, तो कोहराम मच गया. पत्नी पूजा कुमारी की चीत्कार से गांव का कोना-कोना दहल उठा. शव गांव में पहुंचने की सूचना पर आसपास्र के लोग पहुंचे और श्रद्धांजलि दी. ओबरा विधायक डॉ प्रकाश चंद्र के साथ-साथ पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह, पूर्व जिला पार्षद सरोज देवी, वर्तमान जिला पार्षद राधेश्याम सिंह, पंचायत के सरपंच विजेंद्र कुमार सिंह, सुधीर कुमार उर्फ पप्पू यादव, अरुण यादव, मुखिया अनिल कुमार गुप्ता आदि ने पहुंच कर परिजनों को ढांढ़स बंधाया और श्रद्धांजलि अर्पित की. विधायक ने कहा कि आयुष देश की रक्षा में शहीद हुए है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे. वह परिजनों के साथ हर परिस्थिति में खड़े है. वैसे जानकारी मिली कि सीआरपीएफ जवान आयुष कुमार की अचानक तबीयत बिगड़ गयी और फिर उनकी मौत हो गयी. मौत के पीछे हार्ट अटैक को कारण बताया जा रहा है. इधर, गांव स्थित श्मशान घाट पर सम्मान के साथ रात में ही जवान का अंतिम संस्कार किया गया.

10 दिन पहले ही छुट्टी काटकर गया था ड्यूटी पर

सीआरपीएफ जवान आयुष कुमार की मौत की सूचना जैसे ही गांव में पहुंची, वैसे ही कोहराम मच गया. हालांकि, घर के लोगों को जल्द भरोसा नहीं हो रहा था. 10 दिन पहले यानी 17 नवंबर को छुट्टी काटकर आयुष अपने ड्यूटी पर गये थे. कुछ घंटे पहले पत्नी से उनकी बातचीत भी हुई थी. अचानक घर में सूचना मिली कि उनकी तबीयत खराब है. फिर उनकी मौत की जानकारी मिली. बड़ी बात यह है कि 20 दिन पहले ही एक पुत्र का जन्म हुआ था. छह वर्ष की एक लड़की भी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel