22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चोरी का विरोध करने पर अपराधियों ने घर की मालकिन की चाकू गोद कर की हत्या

प्रयाग बिगहा गांव में एक घर से 20 लाख की संपत्ति उड़ा ले गये चोर, नवमी की रात गोह थाने के मीरपुर पंचायत के प्रयाग बिगहा गांव में हुई वारदात, पुलिस की जांच जारी

प्रयाग बिगहा गांव में एक घर से 20 लाख की संपत्ति उड़ा ले गये चोर

नवमी की रात गोह थाने के मीरपुर पंचायत के प्रयाग बिगहा गांव में हुई वारदात, पुलिस की जांच जारी

गोह. नवमी की रात गोह थाने के मीरपुर पंचायत अंतर्गत प्रयाग बिगहा गांव में अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने गांव के रामाधार यादव के घर में धावा बोलकर लगभग 20 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति उड़ा लिये. इस दौरान उनकी पत्नी अंजनी देवी (60) की चाकू से गोदकर और ईंट-पत्थर से प्रहार कर हत्या कर दी. चोर बुधवार की रात छत के रास्ते घर में घुसे और सीढ़ी से नीचे उतरकर अलमारी को तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात व अन्य कीमती सामान निकाल लिये. आशंका जतायी जा रही है कि अंजनी देवी ने चोर की पहचान कर ली थी, जिसके बाद उसकी निर्ममता से हत्या कर दी गयी. घटना के बाद चोर मुख्य दरवाजे से बाहर निकले और बाहर से कुंडी लगाकर फरार हो गये. सुबह करीब पांच बजे गृहस्वामी रामाधार यादव उठे तो बाहर का दरवाजा बंद पाया. पड़ोसी की मदद से दरवाजा खुलवाया गया. जब वे पत्नी को जगाने गये, तो वह खून से लथपथ बिस्तर पर पड़ी थीं. इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गये. कुछ ही देर बाद एसडीपीओ अशोक कुमार दास घटनास्थल पर पहुंचे और पूरी स्थिति से अवगत हुए.

घटना की सुबह सूचना मिलते ही वे गांव लौटे बेटे व बहू

रामाधार यादव के दो पुत्र हैं. बड़े पुत्र संजय कुमार एयरफोर्स में कार्यरत हैं, जबकि छोटे पुत्र रंजय कुमार सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. घटना के समय रंजय पत्नी विभा कुमारी के साथ रांची गये थे. वहां वे बहन उषा कुमारी के घर रुके थे और दशहरा देखने का प्लान बनाया था. रंजय बहन उषा व पत्नी विभा को लेकर मन्नत उतारने रजरप्पा गये थे और पूजा करने के बाद वह पुनः रांची लौट गये थे. घटना की सुबह सूचना मिलते ही वे गांव लौटे. बहू विभा व बेटी उषा का रो-रोकर बुरा हाल था.

गांव में पहले भी हो चुकी हैं चोरी की घटनाएं

प्रयाग बिगहा और आसपास के गांव में पिछले कुछ महीनों में चोरी की कई घटनाएं हुई हैं, जिनका अब तक उद्भेदन नहीं हो सका है. छह माह पहले रामजनम यादव के घर से चार-पांच लाख की चोरी हुई थी. डेढ़ माह पहले पोखरा पर रामदवारिक यादव के घर से दो लाख की संपत्ति चोरी हुई थी. इसी गांव के अजीत यादव के घर से डेढ़ माह पहले ढाई लाख रुपये की चोरी हुई थी. अब चौथी बड़ी वारदात में रामाधार यादव के घर से लगभग 20 लाख की संपत्ति चोरी हो गयी और उनकी पत्नी की जान भी चली गयी.

जल्द पकड़े जायेंगे अपराधी : एसडीपीओ

एसडीपीओ अशोक कुमार दास घटनास्थल पर पहुंचे और वैज्ञानिक जांच टीम (एसएफएल) व डॉग स्क्वाड को बुलाया. टीमों ने मौके से नमूने इकट्ठा कर कई एंगल से जांच शुरू कर दी है. एसडीपीओ अशोक कुमार दास ने बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिये मामले की गहन जांच हो रही है. एसएफएल की टीम और डॉग स्क्वाड कई एंगल से जांच कर रही है. बहुत जल्द अपराधियों को चिह्नित कर उनकी गिरफ्तारी की जायेगी.

घटना के बाद गांव में दहशत और गुस्सा

लगातार चोरी की घटना और इस वारदात के बाद ग्रामीणों में दहशत और गुस्सा दोनों है. ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार चोरी की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस अभी तक अपराधियों तक नहीं पहुंच सकी. घटना के बाद गांव में मातम पसरा है और लोग न्याय की मांग कर रहे हैं.

अब हमरा के देखतव ए मम्मी…

प्रयाग बिगहा की दर्दनाक वारदात ने न सिर्फ एक परिवार की खुशियां छीन लीं, बल्कि पीछे छूटे अपनों को भी गहरे सदमे में डाल दिया. घटना की सूचना मिलते ही मृतका की बहू विभा कुमारी और पुत्री उषा गांव पहुंचीं. दोनों का रो-रोकर हाल बेहाल था. बहू विभा बार-बार फूट-फूटकर रोते हुए सिर्फ एक ही बात कह रही थी. वहीं पुत्री उषा का भी दर्द संभल नहीं रहा था. मां के बिछोह ने उसे अंदर तक तोड़ दिया. ग्रामीणों का कहना था कि बिभा और उषा का यह रुदन देखकर गांव का माहौल और भी गमगीन हो गया. चारों ओर मातम छाया रहा और हर आंख नम हो उठी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel