14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उतर प्रदेश व बिहार महिला टीम के बीच हुआ क्रिकेट मैच

एनएसएसटी की छात्राओं ने झांकी से मोहा मन

एनएसएसटी की छात्राओं ने झांकी से मोहा मन हसपुरा. हसपुरा शहर के हाईस्कूल मैदान में मगध वर्ल्ड मैच से प्रसिद्ध मिलेनियम क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत मैच खेला गया. वैसे उत्तर प्रदेश एवं बिहार महिला टीम के बीच हुए क्रिकेट मैच का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख श्रीनिवास सिंह, उपप्रमुख सत्येंद्र चौधरी, शिक्षाविद् संतोष तिवारी, राजेश उर्फ राजू पटेल, बीस सूत्री अध्यक्ष चंद्रकांत मुन्ना, लोजपा नेता विजय अकेला, जिप प्रतिनिधि मो एकलाख खां, मुखिया संतोष शौंडिक, फुरकान खां ,मुखिया प्रतिनिधि राकेश सिंह, समाजसेवी कौशल शर्मा, डॉ विपिन कुमार, डॉ अरविंद कुमार साधु,डॉ जेके शर्मा , कांग्रेस नेता इरफान अहमद,पंसस धनंजय कुमार मुन्ना, प्रगति कुमार, दीपक कुमार, पिन्टू शर्मा, काशी नाथ सिंह, अनिल आर्य, मनीष कुमार ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय के साथ किया. बतौर अतिथि ओबरा विधायक डॉ प्रकाश चंद्र ने खिलाड़ियों के बीच कहा कि महिला क्रिकेट मैच महिला सशक्तीकरण का एक बेहतर पहल है. इधर, पहले खेलते हुए बिहार की टीम निर्धारित 12 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 150 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाबी पारी खेलने उतरी उतर प्रदेश की टीम ने 87 रन पर सिमट गयी. बिहार कि टीम 63 रन से जीत दर्ज की. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बिहार के अमृता कुमारी को दिया गया. अंपायर की भूमिका राजवीर भारती व शिक्षक अविनाश कुमार बब्लू ने निभायी. स्कोरिंग सरोज कुमार व मनोज कुमार ने किया, जबकि खेल प्रेमियों को आंखों देखा हाल शिक्षक डॉ हरिद्वार प्रसाद सिंह, मो आशिफ इकबाल ने बारी-बारी से सुनाया. आयोजन समिति के दीपक कुमार, शाहबाज मिन्हाज, राजकुमार, नंदन यादव, राजू भारती, अनीष केसरी, धर्मेंद्र लाला, निशांत कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel