प्रतिनिधि, ओबरा. मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक अखिलेश्वर दूबे (90 वर्ष) का निधन हो गया. उनके निधन के बाद जिले में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों व शिक्षाविदों आदि ने शोक संवेदना प्रकट की. ओबरा विधायक प्रकाश चंद्र, पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह, भाजपा नेता गोपाल शरण सिंह, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण वल्लभ सिंह उर्फ बबुआजी, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सह चाणक्य परिषद के जिलाध्यक्ष रामानुज पांडेय, भाजपा के जिला प्रवक्ता अश्विनी तिवारी, जिला उपाध्यक्ष दीपक पांडेय, चाणक्य परिषद के ओबरा प्रखंड अध्यक्ष ब्रजेश कुमार द्विवेदी, पंडित कमल किशोर पांडेय, अशोक पांडेय, मुखिया सीमा अग्रवाल, मुखिया प्रतिनिधि गोविंद अग्रवाल, पुष्कर अग्रवाल, प्रमोद भगत, रंजीत भगत, सुबोध अग्रवाल, पूर्व प्रधानाध्यापक कमलेश कुमार विक्कल, अजीत कुमार, रंजीत कुमार, डॉ कुमार अजितेश, सुरेंद्र प्रसाद वैद्य, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णकांत शर्मा, पूर्व प्रधानाध्यापक बैजनाथ प्रसाद, डॉ विवेश पांडेय, अनिल जायसवाल, पैक्स अध्यक्ष मनीष कुमार, सत्येंद्र कुमार, पूर्व जिला पर्षद नीलू देवी, निता देवी, गुड्डू कुमार, बलराम सिंह, डॉ अरविंद कुमार, प्रधानाध्यापक मनोज शर्मा, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक विकास शंकर, अखिलेश कुमार सहित अन्य लोगों ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने उच्च विद्यालय ओबरा में काफी दिनों तक शिक्षा का दीप जलाकर क्षेत्र को गौरवान्वित किया. उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. लोगों ने कहा कि वे काफी मृदुभाषी व मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे. समाजसेवा के प्रति उनका अतुलनीय योगदान रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

