कुटुंबा. कुटुंबा प्रखंड अंतर्गत सुप्रीम पब्लिक स्कूल डुमरी बालूगंज में बच्चों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस क्रम में सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे गये. इसके साथ ही वर्ड मीनिंग व गुड थॉट से संबंधित टेस्ट लिया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे विद्यालय के डायरेक्टर रंजन कुमार ने कहा कि टेस्ट परीक्षा आयोजित किये जाने से बच्चों का मूल्यांकन होता है. इससे सभी बच्चों में एक दूसरे से आगे रहने की जिज्ञासा बढ़ती है. इस उद्देश्य से प्रतिमाह टेस्ट परीक्षा का आयोजन किया जाता है तथा बेहतर करने वाले बच्चे पुरस्कृत किये जाते हैं. उन्होंने बच्चों को निरंतर बेहतर तरीके से मेहनत करने की बात कही. कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के उप प्राचार्य नवीन राज ने किया. इस क्रम में बेहतर करने वाले सभी बच्चे पुरस्कृत किए गये. डायरेक्टर ने बताया कि आठवीं कक्षा में सिंधु कमारी, सातवीं कक्षा में सानू कुमार, छठी कक्षा में शिल्पा कुमारी व पांचवीं कक्षा में चांदनी कुमारी अव्वल रहे. जूनियर वर्ग में के कक्षा चार में विद्या कुमारी, तीसरी कक्षा में प्रतिज्ञा कमारी, दूसरी कक्षा में आयुष कुमार व पहली कक्षा में रवीश कुमार टापर रहे. यूकेजी सेक्सन ए में नैंसी सिंह व सेक्सन बी में शुभम कुमार प्रथम स्थान पर रहे. विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी कक्षा के टॉपर बच्चों को प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर शिक्षक अमर कुमार, सुमित कुमार, चन्दन कुमार, रघुवंश वैद, शिक्षिका रुखसार प्रवीण, सोनी कुमारी, गुंजा कुमारी, सोनाली कुमारी, अर्चना कुमारी, कुमारी सोनी, नंदिनी कुमारी, रागनी कुमारी, सोनम कुमारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

