बाल विकास विद्यालय अंबा में विज्ञान मेला का किया आयोजन अंबा. वर्तमान समय विज्ञान का है. हर बच्चों में विज्ञान के प्रति जज्बा जगाने की जरूरत. ये बातें बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अजय पांडेय ने कहीं. वे शनिवार को बाल विकास विद्यालय अंबा आयोजित में विज्ञान प्रदर्शनी को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बच्चों में नयी सोंच विकसित करने की जरूरत है. बच्चों में ज्ञान विज्ञान के प्रति अभिरुचि पैदा करना व अंधविश्वास से मुक्ति दिलाते हुए वैज्ञानिक चेतना का संचार करना शिक्षक का परम कर्तव्य बनता है. विद्यालय परिसर में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी मेले में चौथी से आठवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया. प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने अपने मॉडल के माध्यम से कम खर्च पर नये-नये अविष्कार को प्रदर्शित किया. प्रयोगों पर आधारित मॉडल के माध्यम से बच्चों ने यह बताया कि कम खर्चे में कचरा प्रबंधन कर स्वच्छता को बढ़ावा दिया जा सकता है. इसी तरह जल प्रदूषण व ऊर्जा संकट के निवारण के बारे में भी बच्चों ने अपने मॉडल के माध्यम से जानकारी दी. विद्यालय की छात्रा साक्षी कुमारी, छात्र लक्ष्य कुमार, सत्यम कुमार, पुष्कर, रिंटू, सचिन, शिवम अश्विनी, निर्भय, निशांत पंकज, सिद्धांत, हिमांशु, अरबाज आदि ने बेहतर मॉडल बनाया. संस्था के संरक्षक अंबिका पांडेय ने आयोजन को सराहनीय बताया. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा बढ़ेगी. विद्यालय के शिक्षक राकेश कुमार, हेमंत दूबे, अक्षय कुमार, कौशल कुमार, निखिल कुमार, प्रेमशिला कुमारी, नयनतारा, रानी, पम्मी व प्रियंका ने बच्चों को मॉडल तैयार करने में सराहनीय सहयोग प्रदान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

