20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चेहल्लुम का जुलूस आज, नाला निर्माण के कारण सड़क प्रभावित

चावल बाजार से लेकर बजाजा रोड के कोना तक नगर पर्षद द्वारा नाला का निर्माण कराया जा रहा है

दाउदनगर. स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए चेहल्लुम का जुलूस 14 अगस्त यानी गुरुवार को ही दाउदनगर शहर में निकाला जायेगा. हालांकि नाला के अधूरे निर्माण का काम शुरू होने के कारण सड़क पर आवागमन पूरी तरह प्रभावित है. जानकारी के अनुसार, चावल बाजार से लेकर बजाजा रोड के कोना तक नगर पर्षद द्वारा नाला का निर्माण कराया जा रहा है. एक-दो दिन पहले अधूरे नाले का निर्माण कार्य पूरा कराने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है. इधर, बुधवार को मूसलाधार बारिश हुई, इसके कारण कार्य प्रभावित हुआ. इधर, सुरक्षा के दृष्टिकोण से इस अधूरे नाले की बैरकेडिंग तो कर दी गयी है, लेकिन सड़क संकीर्ण दिख रहा है. बुधवार को शहर में यानी मुख्य बाजार में जो ट्रैफिक की स्थिति दिखी, उससे यही कहा जा सकता है कि सड़क पर आवागमन पूरी तरह से प्रभावित है. मुहर्रम कमेटी के खलीफा मो गुलाम साबिर, तेजु खलीफा, बबलू खलीफा, मो अख्तर ने कहा कि जब शांति समिति की बैठक में 10 अगस्त को ही यह तय हो गया था कि 14 अगस्त को चेहल्लुम का जुलूस निकलना है, तो फिर नाला में काम लगाने का कोई औचित्य नहीं था. बताया गया कि पुराना शहर गुलाम सेठ चौक से चेहल्लुम का जुलूस निकाला जायेगा, जो पिराहीबाग, नगर पर्षद रोड, कसेरा टोली रोड, पटवा टोली रोड, अब्दुल बारी पथ, लखन मोड़, चावल बाजार, बाजार चौक होते हुए किला के पास पहुंचेगा. इसके बाद करबला पर पहुंचकर पहलाम किया जायेगा. दूसरी और पटवा टोली रोड में भी हाल ही में नाला का निर्माण कराया गया है. सड़क की स्थिति समतल नहीं है. बम रोड के कोना के पास सड़क काफी संकीर्ण हो गई है. निर्माण सामग्री भी सड़क पर गिरी हुई है. इसके कारण भी असुविधा हो सकती है.

आज बिजली आपूर्ति रहेगी ठप

चेहल्लुम पर्व को लेकर दाउदनगर शहर के टाउन वन फीडर में बुधवार को दोपहर से लेकर दिन भर बिजली आपूर्ति ठप रहेगी. कनीय विद्युत अभियंता मनोज कुमार सिंह ने बताया कि दोपहर 12 बजे से रात्रि नौ बजे तक यानी चेहल्लुम जुलूस की शुरुआत से लेकर जुलूस की समाप्ति तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी. दाउदनगर टाउन वन फीडर में मौलाबाग से पुराना शहर इलाके तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel