एसटीएफ व पुलिस की कार्रवाई में मिली सफलता, अपराधी अब भी फरार प्रतिनिधि, दाउदनगर. थाना क्षेत्र में सोने की चेन लूटकांड का खुलासा पुलिस ने कर लिया है. बिहार एसटीएफ और कटिहार जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के जुराबगंज निवासी अपराधी विशाल कुमार के घर से लूटी गयी सोने की चेन (वजन लगभग 22 ग्राम) को बरामद कर लिया है. मामला दाउदनगर थाना कांड संख्या 620/25 से संबंधित है, जो धारा 304(2)/3(5) बीएनएस के अंतर्गत दर्ज है. पुलिस के अनुसार, 29 सितंबर को दाउदनगर निवासी संदीप कुमार की मां सुनैना देवी के गले से सोने की चेन झपटकर अपराधी विशाल कुमार और बबित यादव फरार हो गये थे. इस घटना के बाद पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की और तकनीकी व मानवीय सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाया. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि इस मामले के अनुसंधानकर्ता सुदीश कुमार को जांच की जिम्मेदारी दी गयी थी. सीसीटीवी फुटेज और मानवीय सूचना के आधार पर सटीक जांच की दिशा में काम करते हुए पुलिस की टीम को यह सफलता मिली है. एसटीएफ एवं स्थानीय पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई से लूटकांड का सफल उद्भेदन हुआ है. थानाध्यक्ष ने बताया कि कांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

