उच्च विद्यालय कुटुंबा में संकुल स्तरीय टीएलएम मेला का किया गया आयोजन
कुटुंबा. कॉम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर उच्च विद्यालय कुटुंबा में मंगलवार को संकुल स्तरीय टीएलएम मेला 3.0 का आयोजन किया गया. हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक डॉ. रामकिशोर, संकुल समन्वयक चंद्रशेखर प्रसाद साहू और प्रधानाध्यापक उदय कुमार ने मेले का उद्घाटन किया. डॉ रामकिशोर ने कहा कि टीचर लर्निंग मटेरियल से शिक्षकों की शैक्षणिक दक्षता की पहचान होती है. टीएलएम जितना बेहतर होगा, विद्यार्थियों को दी जाने वाली शिक्षा की गुणवत्ता भी उतनी ही अधिक होगी. मेले में मध्य विद्यालय कुटुंबा, कन्या मध्य विद्यालय कुटुंबा, मध्य विद्यालय सिकरिया, मध्य विद्यालय खैरा, प्राथमिक विद्यालय हिंदी कुटुंबा, उर्दू प्राथमिक विद्यालय कुटुंबा, प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर, गोवास और कंचनपुर के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया. सभी ने कक्षा एक से पांच तक के हिंदी, अंग्रेजी, गणित और पर्यावरण विषय के लिए स्वयं द्वारा तैयार किए गए टीएलएम का प्रदर्शन किया. निर्णायक मंडल में शिक्षक संजीव कुमार सिंह, प्रमोद कुमार, निवास कुमार पांडेय और धीरज कुमार को शामिल किया गया था. उन्होंने प्रदर्शनी में लगाये गये सभी टीएलएम का सूक्ष्म अवलोकन कर निर्धारित प्रपत्र पर रेटिंग दी.उत्कृष्ट टीएलएम बनाने वाले शिक्षक प्रखंड स्तरीय मेले में होंगे शामिल
हिंदी विषय में संगीता कुमारी का टीएलएम प्रथम, हेमलता का द्वितीय और मो शब्बीर आलम का तृतीय स्थान पर रहा. अंग्रेजी विषय में अहमद राजा प्रथम, सोमनाथ प्रसाद द्वितीय और हेमलता तृतीय स्थान पर रहीं. गणित विषय में सोमनाथ प्रसाद प्रथम, मंजू कुमारी द्वितीय और रीता कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं. पर्यावरण विषय में हेमलता प्रथम, रामप्रकाश कुमार द्वितीय और संगीता कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं. प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र, मेडल और मेमेंटो प्रदान किया गया. संकुल समन्वयक चंद्रशेखर प्रसाद साहू ने बताया कि संकुल स्तर पर चयनित उत्कृष्ट टीएलएम तैयार करने वाले शिक्षक प्रखंड स्तरीय टीएलएम मेला में अपने टीएलएम के साथ भाग लेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

