गोह. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोह में सुरक्षा और सुविधा व्यवस्था पूरी तरह लचर हो चुकी है. अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे लंबे समय से खराब पड़े हैं, लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. हालात यह हैं कि सीसीटीवी कैमरे अब सिर्फ सोभा की वस्तु बनकर रह गयी हैं. जानकारी के अनुसार, जब से नये चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शिव शंकर कुमार ने पदभार ग्रहण किया है, तब से न सिर्फ सीसीटीवी खराब हैं बल्कि अस्पताल में मरीजों और तीमारदारों की सुविधा के लिए लगी लिफ्ट भी बंद पड़ी है. अस्पताल प्रशासन की लापरवाही का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इन दोनों व्यवस्थाओं के ठप रहने के बावजूद मरम्मत के लिए कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है. पिछले सप्ताह अस्पताल परिसर में एक मरीज की बाइक चोरी हो गयी थी. चोरी की घटना के बाद पीड़ित परिवार ने सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराने की मांग की, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने कैमरे खराब होने का हवाला देते हुए फुटेज देने से इंकार कर दिया. इससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शिव शंकर कुमार ने बताया कि हमें जबसे प्रभार मिला है, सीसीटीवी हमसे पहले से ही खराब है. लिफ्ट भी लगभग 15 दिनों से बंद है. इसकी जानकारी संबंधित विभाग को भेज दी गयी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अस्पताल में बढ़ते मरीजों की संख्या और आये दिन होने वाली चोरी की घटनाओं को देखते हुए सीसीटीवी और लिफ्ट दोनों का चालू होना बेहद जरूरी है. लोगों ने स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि अस्पताल की मूलभूत सुविधाओं को जल्द दुरुस्त किया जाए, ताकि मरीजों और उनके स्वजनों को किसी तरह की परेशानी न उठानी पड़े.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

