अंबा. सड़क दुर्घटना में जख्मी नेउरा बिगहा गांव निवासी रामप्रवेश पासवान (45 वर्ष) की मौत इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार पांच दिन पूर्व एनएच-139 पथ पर लभरी खुर्द गांव के समीप सड़क दुर्घटना हुई थी. इस दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से रामप्रवेश को गंभीर चोट लगी थी. गांव के मुन्ना पासवान ने बताया कि रामप्रवेश राजमिस्त्री का काम करता था तथा दशहरा के अवसर पर मेला घूम कर घर लौटने के क्रम में अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आ गया था. घटना के बाद वहां मौजूद लोगों द्वारा उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां दो दिनों तक भर्ती कर उसका इलाज किया गया. स्वास्थ्य में सुधार के बाद चिकित्सकों द्वारा उसे अस्पताल से छुट्टी कर दी गई और परिजन उसे घर ले आये. मंगलवार की रात अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गयी. इसके बाद परिजनों उसे इलाज के लिए नारायण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल जमुहार ले जा रहे थे. अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गयी. मौत के बाद परिजन शव को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां नगर थाना के पुलिस ने शव को कब्जे में लेते के लिए आवश्यक प्रक्रिया के उपरांत पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है.
समाजसेवियों ने की मुआवजा की मांग
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक अत्यंत ही गरीब परिवार से था, जो मजदूरी कर किसी तरह परिवार का भरण-पोषण करता था. ग्रामीणों के अनुसार मृतक अपने पांच भाइयों में सबसे बड़ा था. वह कुछ वर्षों से नेउरा बिगहा गांव में मकान बनाकर अपने परिवार के साथ रहता था. उसके चार पुत्र हैं, जिनमें से एक की शादी हुई है. मृतक के पिता कलेक्टर पासवान पूर्व से ही लकवा से ग्रसित है तथा पिछले कुछ दिनों से वे चलने -फिरने में भी असमर्थ है. इस दौरान बेटे की मौत होने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. पूर्व पैक्स अध्यक्ष अरविंद सिंह, प्रो श्याम प्रकाश पाठक आदि ने प्रशासन से सरकारी प्रावधान के अनुरूप मुआवजा देने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

