22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बभंडीह खेल मैदान में समीप अनियंत्रित होकर पलटी कार, बाल- बाल बचा सवार

बभंडीह खेल मैदान के समीप की है घटना

बभंडीह खेल मैदान के समीप की है घटना अंबा. अंबा थाना क्षेत्र के बभंडीह खेल मैदान के समीप एनएच-139 पर अनियंत्रित होकर एक कार पलटकर सड़क के नीचे चली गयी. घटना मंगलवार की सुबह की है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि काले रंग की कार में दो लोग सवार थे, जो हादसे में बाल-बाल बच गये. आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को बाहर निकाला.इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.इस घटना में कार लगभग पांच फीट नीचे खाई में जा गिरी और चारों पहिये ऊपर की उठ गये. इधर, घटना की सूचना मिलते ही अंबा थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी. थानाध्यक्ष राहुल राज ने मंगलवार ने बताया कि कार अंबा से औरंगाबाद की ओर जा रही थी.साईड लेने के क्रम में अचानक असंतुलित होकर पलट गयी. इस घटना में वाहन सवारों को मामूली चोटें आयी है. सभी घायलों को पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि, उपचार कराने के बाद कार सवार घटनास्थल पर वापस नहीं आये, जिससे अब तक उनकी पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस कार की नंबर प्लेट और अन्य दस्तावेजों के आधार पर वाहन मालिक एवं सवारों की पहचान सुनिश्चित करने में जुटी है. प्रथम दृष्टया तेज रफ्तार और नियंत्रण खोने को के वजह से कारण कार पलटी है. मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.विदित हो कि आए दिन एनएच 139 पथ पर सड़क दुर्घटनाएं बढ़ गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel