कुटुंबा. अंबा-औरंगाबाद एनएच 139 पथ पर रिसियप थाना क्षेत्र के रिसियप बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के समीप सवारी बस की टक्कर से एक कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना शुक्रवार की है. उक्त घटना में कार चालक कुटुंबा थाना क्षेत्र के दधपा बिगहा गांव निवासी निरंजन कुमार जख्मी हो गया है. इधर, बस पर सवार कुछ लोगो को भी हल्की चोटे आयी है. हालांकि, संयोग सही था कि इतना जोरदार टक्कर के बाद भी कार का चालक बाल-बाल बच गया. इधर, बस टकराने के बाद उसका चालक वहां से किनारे हट गया. घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगो ने बताया कि बस सवारी लेकर औरंगाबाद की ओर से जा रही थी. इधर, अकेला कार सवार अपने घर से औरंगाबाद की ओर जा रहा था. इसी क्रम में सवारी बस का चालक अचानक नियंत्रण खो बैठा और उसकी बस अनियंत्रित होकर कार से टकरा गयी. थानाध्यक्ष संजीत राम ने बताया कि कार के चालक को इलाज कराने के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. बस के सभी सवारी पूरी तरह से सुरक्षित है. दोनों वाहन को पुलिस कब्जे में रखी है. उन्होंने बताया कि अभी तक मामले में दोनों ओर से किसी ने आवेदन नहीं दिया है. आवेदन प्राप्त होने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

