20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के औरंगाबाद में ट्रक से टकराने के बाद अनियंत्रित कार की ऑटो से हुई टक्कर, एक की मौत, नौ घायल

बिहार के औरंगाबाद में एक भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि नौ लोग घायल हो गए जिनका इलाज चल रहा है. मामला औरंगाबाद के ओरा का है जहां आज सुबह एक स्विफ्ट कार और ऑटो के बीच टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में ऑटो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि नौ लोग घायल हो गए.

बिहार के औरंगाबाद में एक भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि नौ लोग घायल हो गए जिनका इलाज चल रहा है. मामला औरंगाबाद के ओरा का है जहां आज सुबह एक स्विफ्ट कार और ऑटो के बीच टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में ऑटो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि नौ लोग घायल हो गए.

घटना बुधवार की सुबह ओरा गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर घटी है .मृतक की पहचान देव थाना क्षेत्र के बनिया गांव निवासी विजय सिंह के रूप में हुई है. घायलों में अजय प्रसाद गुप्ता, सुरेश प्रसाद आदि शामिल है. मिली जानकारी के अनुसार ऑटो पर सवार चार लोग देव से औरंगाबाद लौट रहे थे जबकि स्विफ्ट कार औरंगाबाद की ओर जा रही थी.

ओरा गांव के समीप स्विफ्ट कार ट्रक से टकराकर अनियंत्रित हो गई और फिर ऑटो से टकरा गई. घटना के बाद एनएचआई के कर्मी पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए. जानकारी मिली की अस्पताल के डॉक्टरों ने घायल विजय कि नब्ज टटोलते ही उसे मृत घोषित कर दिया. इधर नगर थाना की पुलिस पोस्टमार्टम की कार्रवाई में लग गई.

Also Read: Monsoon 2021: बिहार में अगले दो दिन तेज बारिश के आसार, 72 घंटे के अंदर दस्तक दे सकता है मानसून, अलर्ट जारी

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel