18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैंडल मार्च निकाल मृतका को दी श्रद्धांजलि, की गिरफ्तारी की मांग

शहीद जगदेव प्रसाद स्मारक परिसर से ब्लॉक तक कैंडल मार्च निकालकर जताया विरोध

शहीद जगदेव प्रसाद स्मारक परिसर से ब्लॉक तक कैंडल मार्च निकालकर जताया विरोध ओबरा. बारुण प्रखंड के परसिया गांव निवासी बजरंगी राम की विवाहिता पुत्री गौरी कुमारी की मौत मामले में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकालकर विरोध जताया. साथ ही श्रद्धांजलि भी दी. भीम आर्मी के प्रखंड अध्यक्ष राहुल राज के नेतृत्व में ओबरा स्थित शहीद जगदेव प्रसाद के स्मारक परिसर से मंगलवार की शाम कैंडल मार्च निकालकर कार्यकर्ता मुख्य बाजार होते हुए, ब्लॉक के समीप पहुंचे और एसपी के विरुद्ध जमकर आक्रोश जताया. सभी कार्यकर्ताओं ने कहा कि अज्ञात अपराधियों द्वारा अपहरण कर गौरी कुमारी की हत्या कर दी गयी. हत्या के 18 दिन बाद भी मामले का उद्भेदन नहीं किया गया है. इस घटना में न्याय दिलाने को लेकर हम सभी एकत्रित होकर कैंडल मार्च एवं विरोध प्रदर्शन कर रहे है. मृतका एमए की परीक्षा देने औरंगाबाद गयी हुई थी. परीक्षा देकर अपने मायके लौटने के दौरान कारा बाजार के आसपास से अज्ञात अपराधियों द्वारा अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गयी, लेकिन इस मामले में किसी तरह की गिरफ्तारी नहीं हुई और न घटना का पुलिस ने उद्भेदन किया. यह दर्भाग्यपूर्ण है. कैंडल मार्च में शिवसागर रविदास, शिक्षक अजय कुमार, कृष्ण बौद्ध, अरुण पासवान, ललन पासवान, शिवगोविंद पासवान, रामगोविंद पासवान, रंजन कुमार, कमलेश कुमार, बजरंगी राम, चंदन कुमार, ओम प्रकाश कुमार, अमरजीत कुमार, सूर्य प्रकाश, दीपक कुमार, छोटू कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel