9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परीक्षा से वंचित किये जाने पर आक्रोशित अभ्यर्थी करेंगे आंदोलन, दिखायी एकजुटता

अभ्यर्थियों ने की वर्तमान रिक्ति के आधार पर नियुक्ति करने की मांग

फोटो- 22- बैठक के बाद एकजुटता दिखाते अभ्यर्थी.

प्रतिनिधि, औरंगाबाद शहर

बिहार कर्मचारी चयन आयोग से परिचारी/परिचारी विशिष्ट पद के लिए आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा से वंचित किये जाने के बाद औरंगाबाद जिले के अभ्यर्थियों में आक्रोश बढ़ रहा है और वे आंदोलन का रूख अख्तियार करने को विवश हैं. रविवार को जिला परिचारी अभ्यर्थी संघ के बैनर तले अभ्यर्थियों की बैठक शहर के गेट स्कूल के मैदान में हुई. इसमें दर्जनों अभ्यर्थी शामिल हुए और एकजुटता दिखायी. बैठक में जिला परिचारी अभ्यर्थी संघ के अध्यक्ष राहुल कुमार सिंह, उपाध्यक्ष उदय राम, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, जनेश्वर राम, संजय कुमार यादव, शंकर प्रसाद, उज्जैन कुमार रवि, अनिल कुमार, सुनील कुमार, मनीष कुमार, रूपेश कुमार सहित दर्जनों अभ्यर्थी शामिल हुए. अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने बताया कि बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार कर्मचारी चयन आयोग और जिला प्रशासन द्वारा हमसभी अभ्यर्थियों के साथ अन्याय किया जा रहा है. दोरंगी नीति अपनाते हुए औरंगाबाद जिले के अभ्यर्थियों को बीएसएससी द्वारा आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा से वंचित कर दिया गया. हमसभी चुप नहीं बैठेंगे और व्यापक आंदोलन करेंगे. हमसभी अभ्यर्थी पूरी तरह एकजुट हैं और जिला से लेकर राज्यस्तर तक धरना-प्रदर्शन और आंदोलन किया जायेगा. सरकार और प्रशासन द्वारा मनमाना रवैया अपनाया जा रहा है.

वर्ष 2024 में औरंगाबाद जिले के अभ्यर्थियों को परीक्षा से कर दिया था वंचित

वर्ष 2009 के विज्ञापन के आधार पर परिचारी पद के लिए पुन: 2023 के अप्रैल महीने में बीएसएससी के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन लिया गया. सरकार की ओर से वन टाइम मेजर (एक मौका) के रूप में ऑनलाइन आवेदन लिया गया. इसके बाद 2024 में राज्य के अन्य जिलों के अभ्यर्थियों की परीक्षा ली गयी, लेकिन औरंगाबाद जिले के अभ्यर्थियों को परीक्षा से वंचित कर दिया गया. जानकारी लेने पर बताया गया कि जिले में शून्य रिक्ति होने के कारण परीक्षा से हमसभी को बाहर रखा गया. लेकिन, आरटीआइ के माध्यम से 102 से अधिक रिक्ति होने की सूचना दी गयी है. वर्ष 2009 में प्रकाशित विज्ञापन के आधार पर जब-जब नियुक्ति हुई है, तब-तब वर्तमान रिक्तियां के आधार पर बहाली की प्रक्रिया पूरी की गयी है. मगर हमसभी के साथ सौतेलापन व्यवहार किया जा रहा है. हमसभी मांग करते हैं कि वर्तमान रिक्ति के आधार पर हमसभी अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जाये. अन्यथा व्यापक आंदोलन करने को बाध्य होंगे. सरकार की इस नीति के कारण अधिकांश अभ्यर्थियों की उम्र भी अधिक हो गयी है. अध्यक्ष ने बताया कि आठ जून को ऑनलाइन आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों की गेट स्कूल के मैदान में बैठक आयोजित होगी, जिसमें आगे के आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जायेगी. उन्होंने सभी अभ्यर्थियों से बैठक में शामिल होने का आह्वान किया है ताकि अपनी मांगों के लिए आवाज बुलंद की जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel