11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नकली शराब पैक करने के लिए बोतल लादकर ले जा रहा धंधेबाज धराया

धंधेबाज नवनीत कुमार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बभंडीह गांव का रहने वाला है

अंबा. नकली शराब पैक करने के लिए ऑटो पर बोतल लेकर वैकल्पिक पथ से गुजर रहा धंधेबाज रिसियप पुलिस के हत्थे चढ़ गया. उक्त कार्रवाई थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बुधवार को थाना क्षेत्र के सनथुआ गांव के समीप की है. पकड़ा गया शराब धंधेबाज नवनीत कुमार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बभंडीह गांव का रहने वाला है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को गुप्त रूप से सूचना मिली थी कि नकली शराब के धंधा में संलिप्त एक व्यक्ति संदीप ऑटो में नकली शराब भरने के लिए खाली बोतल तथा शराब लेकर उक्त पथ से गुजरने वाला है. सटीक सूचना के आधार पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया है. बताया कि छापेमारी के क्रम में शक के आधार पर ऑटो को रुकवा कर तलाशी ली गयी, तो उसमें 180 एमएल के 1500 खाली बोतल तथा पांच लीटर चुलाई महुआ शराब जब्त की गयी. पूछताछ के क्रम में उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पकड़े गये धंधेबाज की निशानदेही पर उसके निश्चित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. शीघ्र ही शराब धंधेबाजों के नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया जायेगा. मामले में पुलिस के आवेदन के आधार पर एफआइआर दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें