Bihar News: बिहार में फिर एकबार चलती बस में भीषण आग लगने की घटना घटी है. मामला औरंगाबाद जिले का है जहां गुरुवार को सवारियों से भरी एक यात्री बस अचानक धू -धू कर जलने लगी. बस से धुंआ निकलता देखकर लोग इधर-उधर भागने लगे. बस के चालक को जब पता चला कि वाहन में आग लग चुकी है तो वो गाड़ी से कूदकर भाग निकला. किसी तरह सवारी भी बाहर निकले और अपनी जान लोगों ने बचाई. समय पर पानी फेंककर आग पर काबू पाया गया.
आग लगने की वजह..
देव थाना क्षेत्र के अंबा-देव मुख्य पथ में चट्टी गांव के समीप अचानक एक यात्री बस में आग लग गयी. यात्रियों ने देखा कि बस से धुंआ निकल रहा है जिसके बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया. चालक अपनी सीट से कूदकर भाग गया वहीं यात्रियों ने भी अपनी जान बचाई. जानकारी के अनुसार, एक यात्री बस औरंगाबाद से सवारी लेकर बालूगंज जा रही थी. इस दौरान उक्त स्थल पर बस में अचानक आग लग गयी. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण बस में आग लगी.
चालक हुआ फरार, सवारियों ने बचाई अपनी जान
लोगों ने जब बस से धुआं निकलते देखा तो चिल्लाकर इसकी जानकारी चालक को दी. वहीं जब चालक को ये पता चला कि बस में आग लग चुकी है तो वो अपनी सीट से कूदकर बाहर निकल आया और फरार हो गया. इसके बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया. कुछ यात्री किसी तरह से बस से बाहर निकले. इसके बाद स्थानीय लोगों ने मोर्चा संभाला तथा बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला. अंतत: समय रहते सभी यात्री बस से सुरक्षित बाहर निकल आए.
आग पर काबू पाया गया
स्थानीय लोग अब बस में लगी आग को बुझाने का प्रयास करने लगे. मोटर पंप की सहायता से आग बुझाने का काम शुरू किया गया और जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पा लिया गया. बताते चलें कि अगर अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ी घटना हो सकती थी.ऐसी घटना बिहार में पूर्व में भी घटी है जब बीच सड़क पर बस व अन्य वाहनों में आग लग गयी हो.