श्री भागवत प्रसाद सिंह मेमोरियल कॉलेज ऑफ नर्सिंग के छात्र-छात्राओं को दीक्षांत समारोह में मिली उपाधि औरंगाबाद कार्यालय. पटना के बापू सभागार में आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित नौवीं दीक्षांत समारोह में औरंगाबाद के श्री भागवत प्रसाद सिंह मेमोरियल कॉलेज ऑफ नर्सिंग के बीएससी एवं पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग के छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के कुलाधिपति व राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान व कुलपति द्वारा श्री भागवत प्रसाद सिंह मेमोरियल कॉलेज ऑफ नर्सिंग के बीएससी नर्सिंग सत्र 2019–23 के अनुप्रिया कुमारी, ब्यूटी कुमारी, अनिल कुमार, निशा कुमारी, विकास कुमार, रवि रंजन, स्वाति कुमारी, मनीष कुमार, विक्रम कुमार, चंपा कुमारी, खुशबू कुमारी व सत्र 2020–24 की पूजा कुमारी, नीतू प्रिया, रश्मि रानी, श्वेता कुमारी, अभिमन्यु कुमार, सलोनी कुमारी आदि छात्र-छात्राओं को स्नातक की उपाधि व पोस्ट बीएससी नर्सिंग 2022-24 के छात्र-छात्राओं को परास्नातक की उपाधि प्रदान की गयी. इस अवसर पर श्री भागवत प्रसाद सिंह मेमोरियल कॉलेज ऑफ नर्सिंग के निदेशक अभय कुमार सिंह ने बीएससी एवं पोस्ट बीएससी नर्सिंग के छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें निरंतर मेहनत करते हुए प्रगति के पथ पर निरंतर प्रयत्नशील तथा उच्चतर शिक्षा प्राप्त करने की शुभकामनाएं दी. उपलब्धियों पर हर्ष जताया. ज्ञात हो कि देव मोड़ स्थित श्री भागवत प्रसाद सिंह मेमोरियल कॉलेज आफ नर्सिंग एक जाना पहचाना नाम है. यहां शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों ने समय-समय पर अपनी उपलब्धियों के बल पर कॉलेज को गौरवान्वित किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

