21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेल गांव में चौकीदार के घर के पास फर्जी नंबर प्लेट लगी बोलेरो जब्त

AURANGABAD NEWS.ओबरा थाना क्षेत्र के बेल गांव में एक चौकीदार के घर के समीप से फर्जी नंबर प्लेट लगी बोलेरो बरामद की गयी है. इस मामले में ओबरा थाना में पदस्थापित अवर निरीक्षक विनय कुमार पांडेय के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें गांव के चौकीदार जितेंद्र पासवान को आरोपित बनाया गया है.

चोरी की आशंका में एफआइआर दर्ज प्रतिनिधि, औरंगाबाद शहर. ओबरा थाना क्षेत्र के बेल गांव में एक चौकीदार के घर के समीप से फर्जी नंबर प्लेट लगी बोलेरो बरामद की गयी है. इस मामले में ओबरा थाना में पदस्थापित अवर निरीक्षक विनय कुमार पांडेय के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें गांव के चौकीदार जितेंद्र पासवान को आरोपित बनाया गया है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, 27 नवंबर की संध्या को अवर निरीक्षक विनय कुमार पांडेय गश्ती पर थे. इस दौरान बेल मोड़ के समीप वाहन जांच के क्रम में थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि बेल गांव के निवासी जितेंद्र पासवान एक बोलेरो चला रहे हैं, जिस पर फर्जी नंबर प्लेट लगी है. सूचना मिलने पर पुलिस टीम अवर निरीक्षक दीपक कुमार के साथ बेल गांव पहुंची.गांव में एक व्यक्ति के दरवाजे पर खड़ी बोलेरो पर बीआर 26 जीए 6473 नंबर प्लेट लगी हुई थी. पुलिस को देखते ही ग्रामीण जुट गये. पूछताछ में ग्रामीणों ने बताया कि यह बोलेरो चौकीदार जितेंद्र पासवान की है और दरवाजे पर जगह नहीं होने के कारण रोज दूसरे के आंगन में खड़ी की जाती है. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि पासवान ने करीब दो वर्ष पहले सेकंड हैंड गाड़ी खरीदी थी.पुलिस ने चौकीदार की खोजबीन की, लेकिन वह घर पर नहीं मिले. परिजनों के अनुसार वे बाहर गये थे. गाड़ी के कागजात मांगे जाने पर परिजन कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके. इसके बाद पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर लिया. प्राथमिकी में संदेह जताया गया है कि गाड़ी चोरी की है और चौकीदार द्वारा फर्जी नंबर प्लेट लगाकर उपयोग की जा रही थी.इधर, थानाध्यक्ष नितीश कुमार ने बताया कि जांच में प्रारंभिक जानकारी मिली है कि उक्त बोलेरो स्क्रैप के रूप में निलामी में किसी अन्य व्यक्ति ने खरीदी थी और बाद में उसे चौकीदार ने खरीदा. मामले की जांच जारी है. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel