देव में प्रखंड स्तरीय किसान गोष्ठी का आयोजित
फोटो नंबर-5-गोष्ठी में शामिल किसान
देव.
इ- कृषि भवन सभागार कक्ष में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय किसान गोष्ठी आयोजित की गयी. जिसमें जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान- जय अनुसंधान विषय पर चर्चा हुई. विशेषज्ञों ने किसानों को उन्नत खेती से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी. बीटीएम नगमा परवीन, कृषि समन्वयक अमरनाथ आजाद, नरेंद्र कुमार व पौधा संरक्षण आरसी प्रसाद ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि बदलते जलवायु परिदृश्य में कृषि की सफलता तकनीक आधारित खेती पर निर्भर करती है. इसी क्रम में उन्होंने जैविक खेती के महत्व, इसके लाभ, मृदा-स्वास्थ्य संरक्षण और पर्यावरण संतुलन में इसकी भूमिका को रेखांकित किया. उन्होंने किसानों को उन्नत बीज, समुचित उर्वरक प्रबंधन, फसल संरक्षण तकनीक एवं समग्र कृषि प्रबंधन प्रणाली को अपनाने की सलाह दी. मौके पर सलाहकार मुकेश कुमार, दयानंद कुमार, संजय कुमार, शैलेंद्र कुमार मौर्य,अशोक कुमार शर्मा, लक्की कुमारी, अंजु कुमारी सहित दर्जनों किसान मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

