अंबा. बूथ सशक्तीकरण को लेकर कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत संडा व माली मंडल कार्यसमिति की बैठक हुई. संडा मंडल अध्यक्ष विजय सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक का संचालन मंडल महामंत्री संजीत शर्मा ने किया. वहीं माली मंडल की बैठक राज नारायण सिंह चंद्रवंशी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी जिसका संचालन महामंत्री शुभम कुमार सिंह ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला उपाध्यक्ष रेखा पासवान, जिला मंत्री अशोक पांडेय, जिला मंत्री सुमन अग्रवाल, विधानसभा संयोजक परमेश्वर बैठा व जिला प्रवक्ता विजय प्रसाद निराला ने कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श करते हुए पार्टी के नीति-सिद्धांत से अवगत कराया. विधानसभा चुनाव की तैयारी जोर-शोर से करने की बात कही. जिला मंत्री ने बूथ कमेटी को मजबूत बनाने के लिए कार्यकर्ताओं प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि की कार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ होते हैं. आप सब सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी हर लोगों तक पहुंचाएं. विधानसभा संयोजक परमेश्वर बैठा ने बूथ सशक्त बनाने के लिए कई आवश्यक सुझाव दिये. कार्यकर्ताओं ने सभी बूथ को मजबूत करने का संकल्प लिया. संडा मंडल अंतर्गत आयोजित बैठक में उपाध्यक्ष रामसागर पांडेय, उपाध्यक्ष सचिता सिंह, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अशोक सिंह, युधिष्ठिर पांडेय, पंचायत अध्यक्ष विकास कुमार, राहुल कुमार, रामप्रवेश यादव, उत्तम कुमार, धनंजय पाल आदि थे. माली में आयोजित बैठक में मंडल उपाध्यक्ष संजय सिंह, महिला उपाध्यक्ष निर्मला देवी, संजुक्ता देवी, प्रीति कुमारी, मनीषा देवी, गंगोत्री देवी, अशोक सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

