18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोकें….वोटर अधिकार यात्रा पर 17 अगस्त को औरंगाबाद पहुंचेंगे राहुल गांधी : राजेश

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा-वोटर अधिकार यात्रा पर 17 अगस्त को औरंगाबाद पहुंचेंगे राहुल गांधी

औरंगाबाद ग्रामीण. शहर के दानी बिगहा स्थित कांग्रेस कार्यालय में गुरुवार को वोटर अधिकार यात्रा से संबंधित आयोजित प्रेसवार्ता में प्रदेश अध्यक्ष सह कुटुंबा विधायक राजेश कुमार शामिल हुए. अध्यक्षता सदर विधायक आनंद शंकर सिंह ने की व संचालन कार्यकारी जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव ने किया. प्रदेश अध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा लेकर राहुल गांधी आ रहे है. वैशाली के भगवानपुर गांव में 269 वोटर अधिकृत रूप से जोड़े गये, जिसमे कई मृत भी है. उन्हीं मृत लोगों के साथ घर में बैठकर राहुल गांधी ने चाय पिया है. 17 अगस्त को यह यात्रा सासाराम से शुरू होकर डेहरी से औरंगाबाद में प्रवेश करेगी. इसमें इंडिया गठबंधन में बिहार के साथ-साथ देश स्तर के नेता जुड़ेंगे और अधिकार दिलाने के लिए अपनी सहभागिता देंगे. इसके बाद बभंडीह खेल मैदान में रात्रि विश्राम करेंगे और अगले दिन अंबा के चौराहे पर सभा काे संबोधित करेंगे. फिर देव रोड में यात्रर प्रवेश करते हुए तेल्हारा, निरंजनापुर, जीवा बिगहा, चट्टी होते हुए देव प्रवेश करेगी और देव थाना के पास अल्पविराम के रूप के रुकेगी. इसके बाद राहुल गांधी विश्वविख्यात देव मंदिर में दर्शन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel