विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा की संगठनात्मक बैठक अंबा. विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर शनिवार को प्रखंड मुख्यालय अंबा के सतबहिनी स्थान स्थित एक होटल में भाजपा की संगठनात्मक बैठक हुई. जिसमें कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुटुंबा पूर्वी, संडा, माली बरियावां व टंडवा मंडल से जुड़े पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए. मुख्य अतिथि के रूप में शामिल पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री सह सांसद डॉ महेश शर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनाव होने हैं. आयोग द्वारा सिर्फ घोषणा होना बाकी रह गया है. इसके लिए हम सभी को पूरी तरह तत्पर रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का सर्वांगीण विकास हुआ है. महिलाओं एवं युवाओं के लिए केंद्र व बिहार की सरकार लगातार नयी-नयी योजना चला रही है. भाजपा एक ऐसी पार्टी है, जिसके कार्यकर्ता, संघर्ष, सकारात्मक सोच एवं अनुशासन पर विश्वास रखते हैं. इस बार बिहार में पूर्ण बहुमत की सरकार बनना तय है. औरंगाबाद के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने बैठक को संबोधित के क्रम में कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी मंडल से जुड़े कार्यकर्ताओं को उनके दायित्व से अवगत कराया. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तेजी से विकास कार्य हो रहे है. आप सभी अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे तो निश्चित रूप से बिहार विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. उन्होंने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की तथा कई आवश्यक सुझाव दिये. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाया. इस दौरान जिलाध्यक्ष बिजेंद्र चंद्रवंशी, जिला प्रभारी मनोज कुशवाहा ने भी कार्यकर्ताओं को उनके कार्यों के संबंध में आवश्यक जानकारी दी. आप सभी सरकार द्वारा किये जा रहे विकास एवं एवं जन कल्याणकारी योजनाओं से लोगों का अवगत कराये. इस मौके पर मनोज शर्मा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य अशोक सिंह, विधानसभा प्रभारी अशोक पांडेय, जिला उपाध्यक्ष रेखा पासवान, जिला परिषद सदस्य रामेश्वर बैठा, जिला प्रवक्ता उज्जवल कुमार, जिला मीडिया प्रभारी मितेंद्र कुमार सिंह, टंडवा मंडल अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, संडा मंडल अध्यक्ष विजय सिंह, माली बरियावां के मंडल अध्यक्ष राजनारायण सिंह, कुटुंबा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष हिमांशु शेखर सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

