कैप्शन- सीएचसी में कागजी प्रक्रिया पूरी करते पुलिस अधिकारी
मदनपुर.
मदनपुर थाना क्षेत्र के झिकटिया गांव के समीप शनिवार की शाम बाइक सवार ने ट्रैक्टर में पीछे से टक्कर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव निवासी बिगन भुइंया के 25 वर्षीय पुत्र प्रमोद कुमार के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, मृतक बाइक से मदनपुर बाजार से लौट रहा था. जैसे ही झिकटिया गांव के पहुंचा वैसे ही ट्रैक्टर में पीछे से टक्कर मार दी. मृतक का चेहरा पूरी तरह बर्बाद हो गया. घटना की सूचना स्थानीय लोगो ने मदनपुर थाना को दी. सूचना पर पीएसआइ रोहित कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और इलाज के लिए सीएचसी मदनपुर में भर्ती कराया. ड्यूटी पर रहे चिकित्सक डॉ कुमार जय ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की शादी इसी वर्ष हुई थी. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए कागजी प्रक्रिया पूरी कर सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं, ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

