11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दाउदनगर में बाइक चोर बेखौफ, तीन जगहों से बाइकें गायब

अनुमंडल कार्यालय परिसर से चोरों ने उड़ायी बाइक

अनुमंडल कार्यालय परिसर से चोरों ने उड़ायी बाइक

दाउदनगर. दाउदनगर में बाइक चोरी की घटनाएं नहीं थम रही है. रोज किसी न किसी इलाके से बाइक चोरी की खबर सामने आ रही है. शुक्रवार को शहर में तीन अलग-अलग स्थानों से बाइक चोरी की सूचना मिली है. चौंकाने वाली बात यह कि बाइक चोरों ने सुरक्षित माने जाने वाले अनुमंडल कार्यालय परिसर तक को नहीं छोड़ा. प्रखंड कृषि कार्यालय पहुंचे वार्ड संख्या 12 कसेरा टोली निवासी अमन कुमार की बाइक चोरी हो गयी. अमन ने आवेदन में बताया है कि वे आवश्यक कार्य से कार्यालय आये थे. अपनी बाइक कार्यालय के पास लगाकर अंदर चले गये, लौटे तो गायब मिली. चिंतनीय यह है कि जिस स्थान पर चोरी हुई वह सरकारी कार्यालय परिसर है. यहां, चहारदीवारी भी बनी है और यहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का कार्यालय भी स्थित है. बीज वितरण के कारण बड़ी संख्या में किसान खेतों से पहुंच रहे हैं और परिसर में बाइकें खड़ी रहती हैं. इसके बावजूद चोरों ने बेखौफ चोरी को अंजाम दिया. आश्चर्य है कि जब सरकार द्वारा कार्यालयों में सीसीटीवी कैमरे लगवाये जा रहे हैं, उसी समय प्रखंड कृषि कार्यालय में कैमरे तक नहीं लगे हैं. कुछ माह पूर्व इसी भवन के प्रथम तल्ले स्थित अनुमंडल कृषि कार्यालय में चोरी हो चुकी है, फिर भी सुरक्षा को लेकर कोई पुख्ता कदम नहीं उठाए गए हैं.

पेट्रोल पंप के पास से बाइक चोरी

दूसरी घटना भखरुआं पटना रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास हुई, पसवां निवासी अभिनंदन कुमार ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि पेट्रोल पंप पर बाइक लगाकर वे एलआईसी कार्यालय में कार्य से गये थे. लौटने पर बाइक गायब थी.

यादव नगर कॉलोनी में भी दिखा चोरों का आतंक

तीसरी घटना यादव नगर कॉलोनी में सामने आयी. सोनू कुमार द्वारा दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि वे बाजार से लौटकर दरवाजे पर बाइक लगाकर घर के अंदर चले गये. करीब आधा घंटा बाद बाहर आये, तो बाइक गायब थी. अज्ञात चोर बाइक चुरा ले गये.

स्थानीय लोगों की मांग

नागरिकों का कहना है कि पुलिस गश्त बढ़ाई जाये. सरकारी कार्यालयों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर आवश्यक रूप से सीसीटीवी कैमरे लगाये जाये. साथ ही चोरों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाये, तभी ऐसी घटनाओं पर अंकुश लग सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel