मदनपुर. थाना क्षेत्र के खिरियावा मोड़ के पास बाइक सवार ने पैदल जा रहे युवक को टक्कर मार दी. इस घटना में दोनों घायल हो गये. घटना रविवार की शाम की है. घायलों में कासमा थाना क्षेत्र के कासमा निवासी विष्णुदेव यादव के 20 वर्षीय पुत्र बृषण कुमार व बाइक सवार गया जी जिले के आमस थाना क्षेत्र के लेम्बुआ बहेरा निवासी अशोक सिंह के 23 वर्षीय पुत्र विकास कुमार है. उक्त दोनों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर में हुआ, जहां ड्यूटी पर रहे चिकित्सक डॉ मनोज ने इलाज किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

