20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार का हुआ सामाजिक, शैक्षणिक व आर्थिक विकास : मंत्री

प्रोत्साहन पुरस्कार वितरण समारोह को सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने किया संबोधित, अनुमंडल स्तरीय कुर्मी विकास समिति ने दाउदनगर के रघु बिगहा में आयोजित किया कार्यक्रम

प्रोत्साहन पुरस्कार वितरण समारोह को सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने किया संबोधित अनुमंडल स्तरीय कुर्मी विकास समिति ने दाउदनगर के रघु बिगहा में आयोजित किया कार्यक्रम दाउदनगर. अनुमंडल स्तरीय कुर्मी विकास समिति का 50वां प्रोत्साहन पुरस्कार वितरण समारोह दाउदनगर प्रखंड के रघु बिगहा में आयोजित किया गया. संसा हाइ स्कूल खेल मैदान पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका उद्घाटन बिहार सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. जदयू के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार सुनील, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के वरिष्ठ नेता हिमांशु पटेल, जदयू के प्रदेश सचिव जितेंद्र पटेल, युवा पटेल सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष अभय पटेल, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष दीपक पटेल, जिला 20 सूत्री सदस्य संजय पटेल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे. इस अवसर पर दाउदनगर अनुमंडल के चारों प्रखंडों के कुर्मी विकास समिति के सदस्य उपस्थित रहे. समाज के करीब तीन सौ से भी अधिक मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने 50 वर्ष पहले जो सपना देखा होगा, आज पूरा होते देखकर पूर्वज भी खुश हो रहे होंगे. इस तरह की कमेटी बनाकर समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ाने का संकल्प लेना चाहिए. हर जिले में इस तरह की कमेटी बननी चाहिए, जो सिर्फ शिक्षा के लिए काम करे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार ने बिहार के विकास के लिए बहुत काम किया है. सड़क, बिजली, पानी, गांव तक पहुंचाया गया. सामाजिक उत्थान हुआ. आर्थिक उत्थान हुआ. दलित पिछड़ों का उत्थान हुआ. सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक विकास हुआ. अपने बच्चों को अवश्य पढाएं. सबसे बड़ी पूंजी शिक्षा होती है. आप अपने गांव व पंचायत के लिए विद्यालय, पुस्तकालय की मांग अपने जनप्रतिनिधि से जरूर कीजिए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक व्यक्ति नहीं एक विचारधारा हैं, एक सोच हैं और उस सोच को हम सबको अपनाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि बिहार के सभी विधानसभा क्षेत्रों में इ-लाइब्रेरी दिया जा रहा है, ताकि बिहार के बच्चे तकनीक के माध्यम से पढ़ाई कर देश- दुनिया में नाम रोशन कर सकें. तभी शिक्षित बिहार की कल्पना सरकार होगी. अन्य वक्ताओं ने भी सामाजिक एकजुटता पर बल देते हुए कहा कि हमें एकजुट रहना है. अपने एकता व संघर्ष की बदोलत रास्ता बनाया है. मौके पर बिहटा आवासीय विद्यालय के प्राचार्य उदय सिंह, इंस्पेक्टर रघुनाथ प्रसाद, आशुतोष पटेल, सिंटू पटेल, चंद्रेश पटेल, डॉ विपिन कुमार ,संतोष सिंह, राजेंद्र सिंह, सतीश कुमार, दीपक सिंह,अमित कुमार, विद्यानंद सिंह ,लड्डू सिंह, वैभव पटेल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel