कार्रवाई : तीन कट्टा व 15 कारतूस बरामद बारुण. जिले की पुलिस और एसटीएफ ने अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए रविवार को दो अपराधियों को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों अपराधी किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस की तत्परता से उनके मंसूबों पर पानी फिर गया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से तीन कट्टा, 15 कारतूस और दो मोबाइल बरामद किये गये हैं. गिरफ्तार अपराधियों में बारुण थाना क्षेत्र के कोचाढ़ निवासी विकास कुमार और दाउदनगर थाना क्षेत्र के गोला रोड निवासी मो तौकीर शामिल है. जानकारी के अनुसार,बारुण थाना क्षेत्र के सोननगर रेलवे कॉलोनी स्थित फ्लैट में दो अपराधियों के मौजूद होने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी. इन अपराधियों के पास हथियार भी होने की बात कही गई थी. सूचना मिलते ही पुलिस तथा एसटीएफ की संयुक्त टीम सक्रिय हो गयी और तुरंत कार्रवाई करते हुए सोननगर रेलवे कॉलोनी की घेराबंदी की गयी. इसी दौरान पुलिस को देखकर अपराधी भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस बलों ने उन्हें खदेड़कर धर दबोचा. पुलिस की इस कार्रवाई में दोनों अपराधियों की तलाशी ली गयी, जिसमें उनके पास से तीन कट्टा और 15 कारतूस बरामद हुए. मौके से दो मोबाइल फोन भी जब्त किये गये हैं. इस मामले में बारुण थाना कांड संख्या 431/25 दर्ज की गयी है. पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने अपना अपराध स्वीकार किया है. उन्होंने यह भी स्वीकार किया है कि वे दोनों मिलकर अवैध हथियार और कारतूस की खरीद-बिक्री का काम करते हैं. आगे की कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. साथ ही यह भी पता लगाने में जुटी है कि इनके तार किन-किन गिरोहों और तस्करों से जुड़े हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

