मध्याह्न भोजन में हो रही लूट, बैठक में अधिकारियों की अनुपस्थिति पर प्रतिनिधियों ने जताया रोष बारुण. बारुण प्रखंड के सभागार में पंचायत समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख धनिकलाल मंडल ने की व संचालन बीडीओ नीरज कुमार ने किया. उपप्रमुख प्रभावती देवी भी मौजूद रहीं. बैठक की शुरुआत सदस्यों द्वारा कई अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त करने से हुई, जिसे उन्होंने जनहित के प्रति उदासीनता बताया. बैठक में विभागवार समस्याओं को विस्तार से रखते हुए सदस्यों ने पिछले बैठकों की संपुष्टि नहीं मिलने, भोपतपुर वार्ड संख्या सात में आशा चयन विवाद, स्वास्थ्य विभाग द्वारा नाली की सफाई नहीं किये जाने और बारुण क्षेत्र में 1000 पुरुष पर मात्र 715 महिलाओं के चिंताजनक लिंगानुपात जैसे मुद्दों पर गंभीर चिंता जतायी. सदस्यों ने आशा के कार्यों पर मिल रही शिकायतों, मनरेगा योजनाओं के लंबित रहने व मजदूरों की कमी, पेड़ लगाने की योजना में अनियमितता, पौधों के घेराव नहीं होने तथा वनपोषक को कार्य बिना ही भुगतान किये जाने की शिकायत भी दर्ज करायी. बाल विकास परियोजना में सेविका-सहायिका बहाली में गड़बड़ी, विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति नहीं मिलने, मध्याह्न भोजन योजना में लूट, चेतु बिगहा विद्यालय में उपस्थिति बनाकर शिक्षक के गायब रहने व सीतारामपुर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों की लापरवाही जैसे शिक्षा से जुड़े मुद्दे भी जोरदार तरीके से उठाए गए. बैठक में विद्यालयों का औचक निरीक्षण कराने का निर्णय लिया गया, जबकि प्रमुख ने सभी विभागों को समस्याओं के शीघ्र समाधान और अगली बैठक में प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. बैठक में बीडीसी बलजीत सिंह, मुखिया मनोज कुमार, गणेश राम, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय सिन्हा, बीएचएम मनीष कुमार आदि लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

