34.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aurangabag News : एनटीपीसी नवीनगर में बैडमिंटन टूर्नामेंट का आगाज

Aurangabag News: एनटीपीसी के सात परियोजनाओं की टीमें ले रही भाग, पहले मैच में नवीनगर ने पतरातू को हराया

औरंगाबाद नगर.

एनटीपीसी नवीनगर के परियोजना प्रमुख एवं मुख्य महाप्रबंधक एलके बेहेरा ने मंगलवार को बैडमिंटन प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. एनटीपीसी नवीनगर में आयोजित इस तीन दिवसीय आंतरिक क्षेत्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में एनटीपीसी की सात परियोजनाओं की टीमें भाग ले रही हैं. एनटीपीसी नवीनगर के परियोजना प्रमुख एलके बेहेरा ने मशाल जलाकर टूर्नामेंट का आगाज किया. उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं से आई टीमों का एनटीपीसी नवीनगर परिसर में स्वागत किया और प्रतियोगिता के महत्व को रेखांकित किया. टूर्नामेंट में एनटीपीसी नवीनगर के अलावे फरक्का, कहलगांव, कांटी, बीआरबीसीएल, बाढ़ और पतरातू की टीमें भी हिस्सा ले रही हैं.कार्यक्रम के दौरान एनटीपीसी नवीनगर टीम के कप्तान सत्येंद्र सिंह ने सभी टीमों के खिलाड़ियों को खेल भावना की शपथ दिलाई. इसके बाद, अतिथियों द्वारा इस प्रतियोगिता के मैस्कॉट ””””इसमैषु”””” और ट्रॉफी का अनावरण किया गया. तत्पश्चात प्रतियोगिता का पहला मैच नवीनगर और पतरातू टीम के बीच खेला गया. इस मैच में नवीनगर की टीम विजेता बनी. इस भव्य उद्घाटन समारोह में एलके बेहेरा के अलावे एनटीपीसी नवीनगर के महाप्रबंधक (ओ एण्ड एम), केडी यादव, बीआरबीसीएल के महाप्रबंधक (ओ एंड एम), विमल कुमार साहा, स्वरा महिला संघ की अध्यक्षा आरती बेहेरा और एनटीपीसी नवीनगर के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें