12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News : दो बाइकों की टक्कर में दो युवकों की मौत

Aurangabad News: रफीगंज-दनई-बराही पथ में कोटवारा गांव के समीप हुई घटना, दूसरे बाइक का चालक घायल अवस्था में बाइक छोड़कर भागा

औरंगाबाद/रफीगंज. रफीगंज थाना क्षेत्र के रफीगंज-दनई-बराही पथ में कोटवारा गांव के समीप दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी. दूसरे बाइक का चालक घायल अवस्था में ही बाइक छोड़कर फरार हो गया. मृतकों में रफीगंज शहर स्थित ललिता सिनेमा हाल के समीप वार्ड 16 निवासी दिलीप चंद्रवंशी के 30 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार व ओबरा थाना क्षेत्र के शेख बिगहा गांव निवासी मो फारुख के 22 वर्षीय पुत्र नौशाद शामिल हैं. परिजनों से जानकारी मिली कि रौशन व नौशाद दोनों अपने-अपने घर के इकलौते चिराग थे. दोनों युवकों की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि रौशन पौथु थाना क्षेत्र के बराही बाजार में कपड़े का दुकान चलाता था. नौशाद भी बराही बाजार में ही अपना पैथोलॉजी सेंटर चलाता था. सोमवार की रात दोनों व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद कर के एक ही बाइक पर सवार होकर रफीगंज स्थित अपने घर लौट रहे थे. मो नौशाद रफीगंज में ही किराये पर रूम लेकर रहता था. जैसे ही दोनों कोटवारा गांव के समीप पहुंचे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से टक्कर हो गयी. दोनों बाइकों की टक्कर इतनी भयावह थी कि घटनास्थल पर ही रौशन और नौशाद की मौत हो गयी. इधर, घटना के बाद दूसरे बाइक पर सवार युवक घायल हो गया, लेकिन वह मारपीट के डर से घटनास्थल पर ही बाइक छोड़कर फरार हो गया. घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना डायल 112 व रफीगंज थाने को दी. सूचना पर रफीगंज थानाध्यक्ष शंभु कुमार, एसआइ मिथिलेश कुमार, महेश पासवान, एएसआइ बवनजीत कुमार, अवधेश सिंह डायल 112 की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. जानकारी मिली कि घटना के कुछ देर बाद परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गये. दोनों मृतकों के परिजन शव से लिपटकर चीत्कार उठें. इसके बाद रफीगंज थाने की पुलिस स्थानीय लोगों व परिजनों की मदद से दोनों शव को थाने ले गयी. इसके बाद दोनों मृतकों के परिजनों से जरूरी पूछताछ के उपरांत शव को कब्जे में लेकर औरंगाबाद में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी. इधर, घटना की सूचना पर जिला पार्षद अनिल यादव, विकास दिव्यकीर्ति, मदनपुर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि पंकज कुमार सहित अन्य लोग सदर अस्पताल पहुंचे और बिलखते परिजनों को समझा-बूझाकर शांत कराया. मदनपुर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि पंकज कुमार ने कहा कि घटना काफी दुखद है. इस दुख की घड़ी में सभी लोग मृतक के परिजनों के साथ खड़े हैं. उन्होंने जिला प्रशासन से मिलने वाली मुआवजा दिलाने की बात भी कही. रफीगंज थानाध्यक्ष शंभु कुमार ने बताया कि दो बाइकों की टक्कर के दो युवक की मौत हुई है. पोस्टमार्टम कराकर शवों को संबंधित परिजनों के हवाले कर दिया गया है. घटनास्थल से दुर्घटनाग्रस्त दो बाइक को भी जब्त किया गया है. फरार दूसरे बाइक चालक की तलाश की जा रही है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel