19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News : गूंज रही मंत्रोच्चार और शंखध्वनि की आवाजें

Aurangabad News: दुर्गा पूजा : मां के दर्शन के लिए उमड़ा सैलाब, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त

औरंगाबाद शहर. औरंगाबाद शहर में दुर्गा पूजा की धूम मची है. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पंडालों और मंदिरों में उमड़ रही है. चारों तरफ देवी दुर्गा की आराधना के साथ भक्तिमय वातावरण से एक विशेष आध्यात्मिक अनुभूति का संचार हो रहा है. शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक हर जगह मां दुर्गा के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है. शहर में जहां विभिन्न थीम पर भव्य पंडाल सजाये गये हैं, तो वहीं गांवों में पारंपरिकता की झलक दिख रही है. नवरात्र के दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की उपासना के साथ लोगों की भक्ति चरम पर है. थीम पर सजे पंडाल श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहे हैं. पूजा के दौरान पूरे क्षेत्र में मंत्रोच्चार और शंखध्वनि की आवाजें गूंज रही हैं, जो पूरे वातावरण को भक्तिमय बना रही है. श्रद्धालु पंडालों में पहुंचकर मां दुर्गा की आरती और पूजा में शामिल हो रहे हैं. शहर के करमा रोड बिजली ऑफिस, महाराणा प्रताप चौक, सत्येंद्र नगर दुर्गा मंदिर, तेलिया पोखर, मां भारती क्लब न्यू एरिया, शिव क्लब पीएचइडी कॉलोनी, श्रीकृष्ण नगर स्वामी सहजानंद सरस्वती क्लब, ओवरब्रिज पंचदेव मंदिर, काली क्लब, शाहपुर दुर्गा मंदिर, गांधी नगर, धर्मदास संघत सहित विभिन्न जगहों पर प्रतिमा स्थापित कर माता की आराधना की जा रही है. महा अष्टमी पर देवी-देवताओं के दर्शन पूजन के लिए मंदिरों व पंडालों में जनसैलाब उमड़ पड़ा. लोग परिवार के साथ देवी के दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं. इधर, कालिका कीर्तन संघ सहित अन्य जगहों पर महाआरती का आयोजन किया गया. इधर, श्रद्धालुओं की भीड़ की वजह से शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. हालांकि, प्रशासनिक स्तर पर जो दावे किये गये थे और रूट का निर्धारण किया गया था. उसपर अमल नहीं किया गया. शहर में दोपहिया वाहन बेधड़क घुस रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel