12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News : छत पर सो रहे किशोर की गोली मारकर हत्या

Aurangabad News:पुराने विवाद को बताया जा रहा घटना का कारण, छानबीन में जुटी पुलिस

औरंगाबाद ग्रामीण. माली थाना क्षेत्र के सोरी गांव में भाई के साथ छत पर सो रहे 15 वर्षीय किशोर की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधियों ने किशोर के सिर में मारी है. वैसे माली थाने से महज कुछ ही दूरी पर स्थित सोरी गांव में इस घटना को अंजाम दिया गया है. मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी पिंटू सिंह के पुत्र अंकुश कुमार के रूप में हुई है. घटना सोमवार की देर रात की है. मंगलवार की सुबह सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि उक्त गांव में पहले से ही दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था. पहले भी गांव में ही किसी की शादी समारोह के दौरान वर पूजा के समय दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर अश्लील गाना बजाने का तो दूसरे पक्ष ने मंदिर जाने से रोकने का आरोप लगाया था. इसके बाद होली पर्व के दौरान भी दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी. हालांकि, उस समय हुई मारपीट में कई लोग जख्मी भी हुए थे. मामले में दोनों पक्षों द्वारा माली थाने में आवेदन देकर एफआइआर भी दर्ज करायी गयी थी. एक दिन पहले यानी सोमवार को ही समाजसेवियों की पहल पर मामले में दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया गया था. बड़ी बात यह है कि सोरी गांव में पुराने विवाद को लेकर दिन में समझौता हुआ और रात में किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. समझौते के बाद किशोर की हत्या से एक बार फिर से गांव में तनाव का माहौल कायम हो गया. मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव में दो दिन पूर्व चौक पर बोर्ड लगाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था. सामाजिक तत्वों द्वारा बोर्ड पर तलवारबाजी की गई थी. एक पक्ष के लोगों ने बोर्ड हटाने की धमकी दी थी, लेकिन बोर्ड नहीं हटाया गया. इसके बाद किशोर की हत्या कर दी गई. किशोर की हत्या के बाद ग्रामीण व परिजन घटना को उक्त विवाद से जोड़कर देख रहे हैं.

बगल में सोये भाई को नहीं लगी गोली की भनक

सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि रात में खाना खाने के बाद किशोर अपने घर में सोया हुआ था. करीब 12 बजे के बाद जब अधिक गर्मी लगी तो वह अपने छोटे भाई आकाश के साथ छत पर बिस्तर लगाकर सो गया. वैसे आसपास में गोली की आवाज सुनकर परिजनों ने इधर-उधर देखा, लेकिन उन्हें कुछ पता नहीं चला. बगल में सो रहे मृतक के छोटे भाई आकाश को भी कुछ पता नहीं चला. जब मंगलवार की सुबह आकाश की नींद खुली तो वह छत से नीचे चला गया और उसका बड़ा भाई सोया ही रह गया. हालांकि, उसे कुछ शक नहीं हुआ तो उसने आवाज भी नहीं लगायी. काफी देर बाद भी जब वह नहीं जागा तो मां सरिता देवी उसे जगाने छत पर गयी, तो देखा कि खून की धार बह रही है. जब चादर हटाकर देखा तो खून अंकुश के सिर से निकल रहा था और वह खून से लथपथ था. इसके बाद वह चीखने चिल्लाने लगी. चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन व ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी.

घर के पीछे से छत पर चढ़ा अपराधी

परिजनों ने बताया कि अपराधी बगल में हो रहे मकान निर्माण के लिए की गयी मिट्टी भराई के सहारे छत पर चढ़ गये तथा घटना को अंजाम दिया. सूचना मिलते ही माली थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा मामले की छानबीन में जुट गयी. घटना के बाद उक्त गांव में दोनों पक्षों के बीच तनाव व्याप्त है. फिलहाल माली, अंबा, कुटुंबा और अन्य थाे की पुलिस गांव में कैंप कर रही है.

पिता ने नौ लोगों को बनाया नामजद आरोपित

मामले को लेकर मृतक के पिता पिंटू चंद्रवंशी ने एफआइआर के लिए थाने में आवेदन दिया है. आवेदन में उसने गांव के ही नौ लोगों को नामजद आरोपित बनाया है. उसने आरोपितों पर षड्यंत्र रचकर पुत्र अंकुश की गोली मारकर हत्या किये जाने का आरोप लगाया है. पुलिस को बताया है कि उक्त लोगों ने दो दिन पहले घर के पास आकर गाली-गलौज की थी और बेटे को जान से मारने की धमकी दी थी. थानाध्यक्ष दीपक कुमार राय ने बताया कि घटना के बाद शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. आवेदन के अनुसार जांच पड़ताल की जा रही है. साक्ष्य संकलन के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. इधर घटना की सूचना पर कुटुंबा प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे तथा परिजनों को ढाढ़स बंधाया. उन्होंने जिला प्रशासन से घटना की निष्पक्ष जांच कर मामले में अविलंब कार्रवाई की मांग की है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel