20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News : फेसर में दुर्गा देवी की प्राणप्रतिष्ठा व श्री शतचंडी महायज्ञ शुरू

Aurangabad News: कलश यात्रा के साथ यज्ञ का आगाज, भगवान के कई रूपों की झांकियां देख भक्त निहाल

फेसर. सदर प्रखंड के फेसर में दुर्गा देवी प्राण प्रतिष्ठा व श्री शतचंडी महायज्ञ की शुरुआत कलश यात्रा के साथ हो गयी है. गुरुवार को गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी. हजारों श्रद्धालु फेसर देवी मंदिर से जम्होर होते हुए पुनपुन दोमुहान पहुंचे और फिर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विद्वान आचार्यों पंडित श्री सत्यनारायण जी महाराज के नेतृत्व में जलभरी की. शोभा यात्रा में श्रद्धालु भगवान के अनेक रूपों की झाकियों के साथ-साथ घोड़े, ढोल-नगाड़े, गाजे-बाजे डीजे आदि के साथ पुनपुन दोमुहान के लिए सुरक्षित वाहनों द्वारा निकले. जलभरी के रस्म को पूरा कर वापस लौटे और सर्वप्रथम नगर भ्रमण किया गया. यज्ञशाला का परिक्रमा कर कलश स्थापित किया गया. यज्ञ कमेटी के अध्यक्ष सुधीर दूबे, सचिव रवि कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, को-ऑर्डिनेटर डॉ संजीव कुमार आदि ने बताया कि ग्राम फेसर में देवी जी का नया और भव्य मंदिर बनाया गया. जिसके निर्माण के बाद मंदिर में देवी जी की प्राण प्रतिष्ठा कर शतचंडी महायज्ञ कराया जा रहा है. यज्ञ की शुरूआत गुरुवार को कलश यात्रा के साथ हो गयी है और पूर्णहुति 23 मई को होगी. आयोजकों ने बताया कि 16 मई को वेदी निर्माण, मंडप प्रवेश के साथ साथ अग्नि प्राकट्य होगा. 17 मई को नित्य पूजन व पाठ हवन मूर्ति कर्म कुटी होगी. 18 मई को नित्य पूजन के साथ साथ मूर्ति जलाधिवास होगा. 19 मई को नित्य पूजन के साथ-साथ मूर्ति अनाधिवास होगा. 20 मई को नित्य पूजन के साथ पुष्पधिवास होगा. 21 मई को नित्य पूजन के साथ मीठा फलाधिवास होगा. 22 मई को नित्य पूजन के साथ साथ मूर्ति रथयात्रा एवं नगर भ्रमण शय्याधीवास होगा. 23 मई को नित्य पूजन के साथ मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा हवन पूर्णहुति एवं कन्या भोज भडारा होगा. आयोजकों द्वारा बताया गया कि यज्ञ कमेटी द्वारा यज्ञ के दौरान पूरे दिन दूर दराज से आये श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध भोजन की व्यवस्था, ठहरने की व्यवस्था, विश्राम करने की व्यवस्था की गई है. मनोरंजन के लिए अयोध्या एवं वृंदावन से आये कलाकारों द्वारा रामलीला एवं रासलीला के साथ –साथ 23 मई तक प्रवचन का आयोजन किया जा रहा है. कलश यात्रा को सुचारू रूप से सफल बनाने में शिवकुमार गुप्ता, अच्युतानंद तिवारी, कपिल साव, राजू दूबे, पिंटू यदाव, अखिलेश यादव, नारायण दुबे, श्री कांत तिवारी, सोनू ठाकुर, राजेश दुबे, रामविलास यदाव, लल्लू यदाव, चंदन तिवारी, दरोगा मिस्त्री, प्रमोद दूबे, निवास यदाव, पप्पू दूबे, दिलीप साव, दीपक साव, हर्ष कुमार, अनिल ठाकुर, रणविजय दूबे, उदय राम, छोटू तिवारी, अमित कुमार सहित सभी फेसर ग्रामवासी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel