नवीनगर.
नवीनगर के बड़ेम स्थित श्री सूर्य राघव मंदिर प्रांगण में कला संस्कृति एंव युवा विभाग व जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित सूर्य राघव महोत्सव का आगाज बिहार गीत से हुआ. इस दो दिवसीय सूर्य राघव महोत्सव का उद्घाटन पूर्व विधायक ललन राम, उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह, अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन, कार्यवाहक प्रमुख सह उपप्रमुख लव कुमार सिंह, बीडीओ अरुण कुमार सिंह, सूर्य राघव न्यास समिति अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, वरिष्ठ जदयू नेता विश्वनाथ सिंह, कांग्रेस नेता श्याम बिहारी सिंह, प्रो सुनील बॉस, जिला पार्षद हरि राम ने संयुक्त रूप सें दीप प्रज्ज्वलित व फीता काटकर किया. अतिथियों का स्वागत राजकीय मध्य विद्यालय टंडवा पूर्वी की छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर किया. सूर्य राघव न्यास समिति के सदस्यों ने आगत अतिथियों को शॉल, पौधा व मेमेटों देकर सम्मानित किया. महोत्सव में उपस्थित अतिथियों ने सूर्य राघव मंदिर की महत्ता पर प्रकाश डाला. महोत्सव में कई प्रसिद्ध कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी. बॉलीवुड की प्रसिद्ध गायिका निशा पांडेय व लोकप्रिय गायिका मानवी सिंह ने एक के बाद एक कई गाने गाये, जिसपर वहां उपस्थित दर्शक झूमने पर विवश हो गये. इसके बाद गायिका सृष्टि लक्ष्मी तथा क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा गीत-संगीत की प्रस्तुति दी गयी. कलाकारों की प्रस्तुति देखने हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए.सीएसआर फंड से कराया जायेगा मंदिर के ऊपरी भवन का निर्माण कार्य
अपने संबोधन में उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह ने कहा कि महोत्सव के माध्यम से बिहार सरकार द्वारा मंदिरों को संरक्षित रखने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. सूर्य भगवान की गोद में सीता और राम विराजमान हैं, जो दुर्लभ दृश्य है. ईश्वर की आराधना करने पर जोर दिया ताकि समाज में शांति सद्भावना प्रेम भाईचारा कायम हो सके. भगवान भी मनुष्य जीवन में अवतार लेकर मानव कल्याण का कार्य किये हैं. ऐसे महोत्सव के माध्यम से स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहित करने की बात कही. सीएसआर फंड से मंदिर के ऊपरी भवन का निर्माण कार्य कराने का आश्वासन दिया. अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन ने कहा कि महोत्सव का उद्देश्य लोगों को धर्म के प्रति जागरूक करना है. इसके साथ ही स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान करना है.भगवान सूर्य की तरह सभी लोग करें कल्याणकारी कार्य : ललन
पूर्व विधायक ललन राम ने कहा कि महोत्सव कराने का श्रेय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जाता है. बिहार सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों पर चर्चा की. भगवान सूर्य की तरह सभी को कल्याणकारी कार्य करने पर जोर दिया. कार्यवाहक प्रमुख सह उप प्रमुख लव कुमार सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम सराहनीय है. सूर्य भगवान की महिमा का वर्णन किया तथा खेल के प्रति खिलाड़ियों को उत्साहित किया. सूर्य राघव मंदिर न्यास समिति अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने सूर्य राघव मंदिर की विशेषता पर चर्चा की. वहीं सोन नदी के महत्व पर जोर दिया. कहा कि महोत्सव के माध्यम से ग्रामीण कलाकारों की प्रतिभा निखारने पर ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि इस मंदिर में गरीब परिवारों की बेटियों की शादी नि:शुल्क की जाती है. मंदिर के ऊपरी भवन का निर्माण कराने पर जोर देते हुए कहा कि भवन निर्माण हो जाने से गरीब घरों से ताल्लुक रखने वाली बेटियों की शादी में सुविधा होगी.प्रतियोगिता में बच्चों की हुई सहभागिता
दो दिवसीय महोत्सव में विज्ञान प्रदर्शनी, निबंध प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता तथा गतिविधियों के माध्यम से प्रतिभा निखारने का अवसर प्रदान किया गया. बताया गया कि प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को सम्मानित किया जायेगा. इस मौके पर बीईओ राज नारायण राय, कार्यक्रम पदाधिकारी विजय रंजन परमार, बीपीआरओ पंकज कुमार, मुखिया प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, पुनपुन महोत्सव सचिव राजेश अग्रवाल, शिक्षक धनंजय कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, मनीष कुमार सिंह, विनोद दास, आनंद कुमार सिंह समेत कई अन्य लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है