औरंगाबाद शहर. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटीए द्वारा जारी जेईई मेन टू (बी प्लानिंग) के परिणाम में अनुग्रह मिडिल स्कूल के प्राचार्य उदय कुमार सिंह के पुत्र प्रसून प्रवर ने ऑल इंडिया रैंक 68 हासिल कर मान बढ़ाया है. इस उपलब्धि के लिए रांची डीपीएस की नव पदस्थापित प्राचार्या जया चौहान ने प्रसून प्रवर को विद्यालय आमंत्रित कर बुके प्रदान कर सम्मानित किया. प्राचार्या ने कहा कि प्रतिष्ठित जेईई की परीक्षा में प्रसून द्वारा प्राप्त ऑल इंडिया रैंक 68 विद्यालय के अन्य बच्चों को भी काफी प्रेरित करेगा. प्रसून प्रवर डीपीएस रांची के प्रेप से ही छात्र रहे हैं एवं सतत हाइएस्ट अचीवर रहे हैं. उन्हें विद्यालय द्वारा प्रदत प्रत्येक रिकॉग्निशन जैसे ब्लू बैज, ब्लू टाई, दो बलू ब्लैजर आदि मिलता रहा है. सीबीएसई टेंथ बोर्ड में विद्यालय के वह टॉपर रहे हैं. हाल ही संपन्न जेईई के दोनों मेंस में प्रसून का परसेंटाइल 99 प्लस रहा है. प्रसून ने जेईई मेन टू के (बी आर्क) में भी ऑल इंडिया रैंक 1052 हासिल किए हैं. सम्मान के वक्त प्रसून के साथ उपस्थित राजकीय पुरस्कार प्राप्त पीएम श्री स्कूल के प्राचार्य उदय कुमार सिंह एवं मां किरण सिंह ने डीपीएस की प्राचार्या के प्रति कृतज्ञता जताते हुए आभार प्रकट किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

