औरंगाबाद ग्रामीण. राष्ट्रीय साहित्यिक व सांस्कृतिक संस्था ””””शब्दवीणा”””” के प्रथम स्थापना दिवस पर जिलाध्यक्ष सुरेश विद्यार्थी के नेतृत्व में काव्य गोष्ठी सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. शुभारंभ पृथ्वीराज चौहान व चंदरबरदाई की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया. इसके बाद माता सरस्वती की वंदना करते हुए ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ ज्ञानेश्वर प्रसाद सिंह, सिन्हा कॉलेज के प्रोफेसर डॉ संजीव रंजन, प्रोफेसर विजय कुमार सिंह, संयोजक जगदीश सिंह, सरपंच संघ के प्रांतीय पदाधिकारी रवींद्र कुमार सिंह, सिन्हा कॉलेज के अवकाश प्राप्त प्रोफेसर डॉ रामाधार सिंह, माध्यमिक शिक्षक संघ के नेता रामभजन सिंह, वरीय सदस्य चंद्र प्रकाश विकास ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. वरीय सदस्य राम प्रवेश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का संचालन सुरेश विद्यार्थी ने किया. संस्था के सचिव सतीश पांडेय द्वारा संस्था की उपलब्धियों पर चर्चा की गयी. अध्यक्ष सुरेश विद्यार्थी ने संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ रश्मि प्रियदर्शनी द्वारा प्रेषित शुभकामनाओं को सभी के बीच साझा किया. उन्होंने कहा कि शब्दवीणा द्वारा हिंदी भाषा को राष्ट्रभाषा का दर्जा दिलाने के लिए बहुत सारे कार्यक्रमों को मूर्त रूप प्रदान किया जा रहा है. वर्तमान परिदृश्य में शब्दवीणा का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषा को राष्ट्रीय क्षितिज पर स्थापित करवाने में सक्रिय भूमिका निभानी है, ताकि हिन्दी को राष्ट्रीय भाषा का दर्जा दिलाया जा सके. उपाध्यक्ष कुंवर विजय कृष्णा ब्रजराज ने फूल और कांटा शीर्षक पर काव्य पाठ किया. मौके पर गोरखनाथ सिंह, सत्येंद्र राम सहित अन्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

