20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News : पीने के पानी के लिए तय करनी पड़ रही लंबी दूरी

Aurangabad News: प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर का चापाकल खराब

दाउदनगर. प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर का चापाकल कई दिनों से खराब पड़ा हुआ है. भीषण गर्मी में कर्मचारी व आमजन परेशान हैं. कार्यालय में आने वाले आम लोगों और कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. भीषण गर्मी और लू के इस मौसम में पानी की अनुपलब्धता लोगों के लिए बड़ी समस्या बन गयी है. लोगों ने बताया कि कार्यालय परिसर में वर्षों से केवल दो ही चापाकल है, जिससे आम जनता, कर्मचारी व अन्य कर्मी अपनी प्यास बुझाते रहे हैं. इसमें से एक चापाकल ब्लॉक कार्यालय के पीछे और एक चापाकल अंचल कार्यालय अभिलेखागार के पास है. कुछ दिन पहले दोनों चापाकलों की मरम्मति करायी गयी थी, लेकिन वह खराब हो गया. दूसरी ओर गर्मी के कारण कार्यालय में आने वाले वृद्ध और महिलाएं विशेष रूप से प्रभावित हो रहे हैं. इसी स्थान पर कुशल युवा केंद्र भी संचालित है. कुशल युवा केंद्र के शिक्षक व विद्यार्थियों ने बताया कि चापाकल खराब रहने के कारण सूर्य मंदिर के पास लंबी दूरी तय कर जाना पड़ता है, जहां के वाटर एटीएम से पानी लेकर आते हैं. कार्यालय के कुछ कर्मचारियों ने नाम न छापने का आग्रह करते हुए बताया कि कई बार इस समस्या की जानकारी संबंधित अधिकारियों को दी गई, लेकिन आज तक किसी ने मरम्मति की दिशा में कदम नहीं उठाया. ब्लॉक क्वार्टर के पास का एक चापाकल है, जिसका पानी सही स्थिति में नहीं निकलता है. यानि पीने के पानी के लिए लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ता है. स्थानीय लोंगो और कार्यालय कर्मियों ने प्रशासन से मांग किया है कि चापाकल को तुरंत दुरुस्त किया जाये या वैकल्पिक पेयजल व्यवस्था की जाए, ताकि इस भीषण गर्मी में लोगों को राहत मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel