21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad news : वीरपुर में अज्ञात संक्रमण फैलने से दहशत. दो की मौत

Aurangabad news: गांव के हर घर में किसी न किसी को बीमारी ने लिया चपेट में, डर व दहशत का माहौल

बारुण. बारुण थाना क्षेत्र के तेंदुआ बिंदुलिया टोला वीरपुर गांव में अचानक अज्ञात बीमारी फैलने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. गांव के लगभग हर घर में लोग बीमार पड़ गये. एक मासूम बच्चे सहित दो लोगों की मौत हुई है. दो मौतों के बाद गांव में दहशत और डर का माहौल बन गया. जानकारी के अनुसार लगभग पांच दिन पहले गांव के दो लोगों को उल्टी-दस्त और चक्कर आने की समस्या हुई थी. स्थानीय स्तर पर उनका इलाज कराया गया, लेकिन इसके बाद संक्रमण तेजी से फैलने लगा और लगभग 25 से 30 घरों के लोग अस्वस्थ हो गये. संक्रमण की चपेट में आकर शांति देवी (30 वर्ष) तथा अमरेश भुइया के पुत्र सोनू कुमार (5 वर्ष) की मौत हुई. पहले सोनू की मौत हुई और बाद में शांति की मौत दर्ज की गयी. बुधवार को महिला के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई पूरी की.

कैसे हुए बीमार

ग्रामीण पिंटू कुमार, राजकलिया देवी, कौशल्या देवी सहित अन्य लोगों ने बताया कि उल्टी, दस्त और कमजोरी जैसे लक्षण सामने आये. देखते-देखते एक घर से दूसरे घर में बीमारी फैल गयी. कुछ लोगों ने इसे अंधविश्वास से जोड़कर देखा, जिससे गांव में दहशत बढ़ गयी.

स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची, कई मरीज भर्ती

सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और गंभीर मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अरुण भुइंया (45), अमरेश भुइंया (25), बबीता कुमारी (21), मैत्री कुमारी (15), रुबी कुमारी (10), सिंटू कुमार (13), रूबी देवी (25), रूकमणिया देवी (55), राजकुमार (60), संजू देवी (35), लक्ष्मीनिया देवी (70), गुप्तेश कुमार (7), दुर्गावती देवी (12), गोलू कुमार (12), कुशुम कुमारी (18), मानती देवी और कइली देवी (70) इलाजरत हैं. इनमें से अरुण भुइया, रुबी कुमारी, लक्ष्मीनिया देवी, गोलू कुमार, कुशुम कुमारी, मानती देवी और कइली देवी को बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया गया है.

अधिकारी पहुंचे, प्रारंभिक जांच में डायरिया का दिख रहा लक्षण

देह तब्ती पर डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों के बीमार होने व दो लोगों की मौत की सूचना पर उप विकास आयुक्त अनन्या सिंह, बीडीओ नीरज कुमार, सीओ मंजेश कुमार तथा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार गांव पहुंचे और जांच-पड़ताल की. उप विकास आयुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी दौरा कर मरीजों का हाल जाना. स्वास्थ्य विभाग की टीम हालात पर नजर रख रही है. बीडीओ नीरज कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में संदिग्ध पाये जाने पर एक चापाकल को सील कर दिया गया है. गांव में सफाई, पेयजल आपूर्ति और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं कराए जा रहे हैं. सभी पहलुओं पर विस्तृत जांच जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel