औरंगाबाद/अंबा. पंचायत उप चुनाव की तैयारी शुरू हो गयी है. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा इसके लिए सूचना जारी की गयी है. महज दो दिन बाद 13 जून को उपचुनाव के लिए सूचना का प्रकाशन किया जायेगा. इसके साथ ही 14 जून से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी, जो 20 जून तक चलेगी. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार नामांकन 11 बजे से चार बजे तक लिया जायेगा. 20 जून से 23 जून तक नामांकन की संवीक्षा की जायेगी. वहीं 24 जून व 25 जून को अभ्यर्थियों को नामांकन वापस लेने का मौका दिया जायेगा. इसके उपरांत 26 जून को अंतिम रूप से अभ्यर्थियों के सूची का प्रकाशन करते हुए प्रतीक चिह्न आवंटित कर दिया जायेगा. चुनाव चिह्न आवंटित होते ही प्रत्याशी अपने प्रचार-प्रसार में तेजी से जुट जायेंगे. नौ जुलाई को सुबह सात से संध्या पांच बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया है. वहीं, 11 जुलाई को मतगणना किया जाना है. चुनाव आयोग द्वारा दिशा-निर्देश प्राप्त होते ही जिला प्रशासन चुनाव की तैयारी में जुट गयी है. प्रशासन से लेकर नामांकन एवं मतदान करने के लिए आवश्यक तैयारी की जा रही है. जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री द्वारा इसके लिए सभी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया है.
औरंगाबाद जिला अंतर्गत विभिन्न पंचायत में 67 रिक्त पदों पर होने हैं चुनाव
पंचायती राज विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार औरंगाबाद जिला अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में कुल 67 रिक्त पदों पर चुनाव की प्रक्रिया करायी जानी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के एकमात्र ओबरा प्रखंड अंतर्गत अमिलौना पंचायत मे मुखिया पद पर चुनाव की प्रक्रिया होगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त पंचायत के मुखिया द्वारा त्यागपत्र दिया गया था. त्यागपत्र दिये जाने से आठ अगस्त 2024 से अमिलौना पंचायत में मुखिया का पद रिक्त है. वहीं सरपंच पद के लिए पांच पंचायत में चुनाव की प्रक्रिया कराई जानी है, जिनमें देव प्रखंड के भवानीपुर, गोह प्रखंड के मलहद, कुटुंबा प्रखंड के कटुंबा, रफीगंज प्रखंड के गोरडिहा व ओबरा प्रखंड के चंदा पचायत का नाम शामिल हैं. जानकारी के अनुसार देव प्रखंड के भवानीपुर पंचायत के सरपंच द्वारा अपने पद से त्यागपत्र दिया गया था. इनके अलावे चार पंचायत में ग्राम कचहरी के सरपंच की मृत्यु हो गई थी. जिसके बाद से पद रिक्त है. इसी तरह पंचायत समिति सदस्य के लिए एकमात्र गोह प्रखंड अंतर्गत फाग पंचायत अंतर्गत क्षेत्र संख्या 23 में चुनाव की प्रक्रिया कराई जानी है, जहां पंचायत समिति सदस्य के मृत्यु हो जाने के उपरांत पद रिक्त है.
21 वार्ड सदस्य व 39 ग्राम कचहरी पंच के पद पर होने हैं चुनाव की प्रक्रिया
मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं सरपंच के अलावे जिले के विभिन्न पंचायत के 21 वार्ड में ग्राम पंचायत सदस्य एवं 39 ग्राम कचहरी पंच के पद पर चुनाव की प्रक्रिया करायी जानी है. हालांकि, जिले में जिला पर्षद सदस्य के लिए एक भी पद पर चुनाव की प्रक्रिया नहीं करायी जानी है.कुटुंबा में नौ पदों पर होगी चुनाव की प्रक्रिया
कुटुंबा प्रखंड अंतर्गत बलिया व कुटुंबा पंचायत में एक-एक वार्ड सदस्य के पद पर तथा संडा, कुटुंबा, महराजगंज, घेउरा, तेलहारा व डुमरा पंचायत में एक-एक पद पर ग्राम कचहरी पंच के चुनाव की प्रक्रिया करायी जानी है. इसके अलावा कुटुंबा पंचायत में ही सरपंच का चुनाव भी होना है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कुटुंबा प्रखंड अंतर्गत बलिया पंचायत के वार्ड सदस्य एवं संडा पंचायत के ग्राम कचहरी पंच द्वारा अपने पद से त्यागपत्र दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है