8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News : पचरुखिया जंगल में 12 एकड़ में लगे अफीम खेती को किया ध्वस्त

Aurangabad News: नशे के कारोबार पर पुलिस का पहरा, अवैध माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही

मदनपुर.

नशे के कारोबार के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई जारी है. एक बार फिर पचरूखिया के जंगल में पुलिस की टीम ने अफीम की फसल को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है. गुरुवार को पुलिस की टीम पचरूखिया के जंगल पहुंची और बड़े पैमाने पर अफीम खेती को नष्ट कर दिया. वैसे यह कार्रवाई मदनपुर थाना क्षेत्र के दक्षिणी इलाके के सागरपुर, ढकपहरी में की गयी. सदर एसडीपीओ दो अमित कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि पचरुखिया पहाड़ के आसपास बड़े पैमाने पर अवैध रूप से अफीम की खेती की जा रही है और उससे प्राप्त राशि का उपयोग माफियाओं द्वारा नक्सलियों के सहयोग मे किया जाता है. सूचना पर पुलिस अधीक्षक और जिला वन अधिकारी औरंगाबाद के निर्देशन मे सदर एसडीपीओ-2 अमित कुमार के नेतृत्व में संयुक्त टीम का गठन किया गया. मदनपुर थाना की पुलिस, वन विभाग की टीम और सीआरपीएफ 47 बटालियन के जवान शामिल थे. पूरी टीम द्वारा पचरुखिया पहाड़ी से पांच किलोमीटर दक्षिण-पूरब सागरपुर व ढकपहरी के इलाके में लगभग 12 एकड़ से ज्यादा भूमि पर लगे अफीम एवं पोस्ता को नष्ट किया गया. इस मामले में अवैध माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. मौके से एक मोटर, सिंचाई के लिए पाइप, घेराबंदी के लिए जाल व नेट जब्त किया गया है. इस अभियान में फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर शंकर मिश्रा, सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर एसपी मिश्रा, मदनपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार, एसआइ सूरज कुमार, राहुल कुमार, सूरज कुमार, पीएसआई रोहित कुमार के साथ मदनपुर थाना की पुलिस, वन विभाग की टीम एवं सीआरपीएफ के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel