औरंगाबाद शहर. बंदेया थाना क्षेत्र के सुग्गी गांव स्थित तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना रविवार की है. मृतक की पहचान सुग्गी गांव निवासी लालमोहन यादव के पुत्र विकास यादव के रूप में हुई है. उसे मिर्गी की बीमारी थी. जानकारी मिली कि तालाब में स्नान के दौरान मिर्गी का दौरा उपट गया, जिससे वह तालाब में डूब गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बंदेया थाना को दी. सूचना मिलने के बाद फौरन पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया. स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की. थानाध्यक्ष ने बताया कि एफएसएल की टीम को बुलायी गयी है और साक्ष्य संकलन करने की कार्रवाई की जा रही है. वैसे पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

