रफीगंज. रफीगंज प्रखंड में अनेक ऐसे प्राचीन स्थल है जो अपने आप में पुरातात्विक व ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, जो आज भी लोगो के आंखों से ओझल है. उन्हीं में से एक है चेव गांव. यहां जेसीबी द्वारा करायी जा रही पइन खुदाई मे अनेक पुरातत्व सामग्री मिलने की चर्चा है. प्राचीन ईंट की दीवार, पाषाण कुल्हाड़ी, मनके, बड़ी-छोटी मृदभांड आदि अनेक सामग्री प्राप्त हो रहे है. पटना विश्वविद्यालय के प्राचीन इतिहास एवं पुरातत्व विभाग के छात्र प्रिंस कुमार ने इस स्थल का अध्ययन करते हुए बताया यहां प्राचीन नगर का अवशेष रहा था. यह स्थल विस्तृत एक मील से भी अधिक मे फैला हुआ है. यहां से अनेक प्रकार के मृद्धभांड जैसे उत्तरी कृष्ण मार्जित, काली-लाल मृद्धभांड आदि प्राप्त होते है जिससे इसकी समृद्धि का ज्ञान होता है. पुरातत्व के शोधर्थी विकास कुमार विक्की ने बताया की इस स्थल पर उन्हें अनेक पुरातत्व सामग्री प्राप्त होते रहे है. इसके आस पास के गांव भीखनपुरा, चेव, सरवक, पचार इत्यादि सभी प्राचीन टिल्हे पर बसी है. भविष्य में इन स्थलों की पुरातात्विक खुदाई से अनेक परत खुलेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है