औरंगाबाद कार्यालय. बारुण थाना क्षेत्र के धुरिया भुइंया बिगहा गांव में दामोदर भुइंया नामक व्यक्ति की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. छह घंटे के भीतर हत्या करने वाली पत्नी और उसका प्रेमी पुलिस के शिकंजे में आ गये है. पूछताछ के क्रम में मृतक की पत्नी और पत्नी के प्रेमी ने अपराध स्वीकार कर लिया है. मामला यह है कि दामोदर भुइंया 12 साल पहले पत्नी को गांव छोड़कर हैदराबाद में काम करने चला गया था. कई वर्ष गुजर गये, लेकिन वह घर नहीं लौटा. इधर, पत्नी का प्रेम प्रसंग गांव के ही विजय राम के साथ चल पड़ा. 12 साल बाद होली के दौरान दामोदर अचानक घर पहुंचा. इस बीच पत्नी कौशल्या देवी और विजय राम की गतिविधियों को वह भांपते रहा. दोनों के बीच अवैध संबंध को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद भी बढ़ा. मारपीट भी हुई. इधर, पति की रोक-टोक पत्नी को नागवार गुजर रहा था. इसी बीच वह प्रेमी के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की खौफनाक साजिश रची. जब पति शौच करने के लिए घर से बधार में निकला, तो उसकी पत्नी और प्रेमी ने पीछा कर टांगी से हमला कर दिया. टांगी के वार से दामोदर उसी जगह पर ढेर हो गया.
क्या कहते हैं एसडीपीओ
प्रेस वार्ता के दौरान सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने बताया कि 25 अप्रैल को बारुण थानाध्यक्ष रामइकबाल को जानकारी मिली कि धुरिया भुइंया बिगहा से बड़ा जाने वाली सड़क पर एक व्यक्ति की टांगी से मारकर हत्या कर दी गयी है. सूचना पर पुलिस की टीम पहुंची और आसपास के लोगों का बयान दर्ज किया. एफएसएल की टीम द्वारा साक्ष्य संकलन की गयी. मृतक के भाई के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी. कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा एसडीपीओ सदर एक के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया. गठित टीम ने छापेमारी कर घटना में शामिल मृतक की पत्नी कौशल्या देवी और उसके प्रेमी विजय राम को छह घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के क्रम में दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. अनुसंधान के क्रम में मामला प्रकाश में आया कि दामोदर भुइंया की पत्नी कौशल्या देवी का गांव के ही विजय राम के साथ अवैध संबंध होने के कारण घटना काे अंजाम दिया गया. पुलिस ने घटना में उपयोग किये जाने वाले टांगी को बरामद कर लिया है. प्रेसवार्ता में बारुण थानाध्यक्ष रामइकबाल भी मौजूद थे.मेघराज बिगहा हत्याकांड का आरोपित गिरफ्तार, मामूली बात को लेकर हुई थी मिश्री की हत्या
औरंगाबाद कार्यालय.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेघराज बिगहा गांव में मामूली सी बात को लेकर मिश्री चौधरी नामक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी. घटना के पीछे कोई बड़ा कारण नहीं था. हालांकि, छह घंटे के भीतर हत्यारा पुलिस के हत्थे चढ़ गया. प्रेसवार्ता में सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने बताया कि मेघराज बिगहा गांव में एक परिवार के दो पक्षों के बीच घरेलू विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई थी. एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसकी कुछ ही क्षण बाद मौत हो गयी. घटना की सूचना पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार दल बल के साथ वहां पहुंचे और घटना की छानबीन की. आसपास के लोगों का बयान दर्ज किया. एफएसएल की टीम ने भी साक्ष्य संकलन किया. एसपी के निर्देश पर उनके नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया. आसूचना संकलन कर छह घंटे के भीतर आरोपित राजा बिगहा निवासी संतोष चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि आपसी विवाद व रंजिश में उसने अपने अन्य भाइयों व परिजनों के साथ लाठी-डंडे से मिश्री चौधरी पर हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गयी. इधर, एसडीपीओ ने बताया कि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. बड़ी बात यह है कि 30 अप्रैल को आरोपित अशोक चौधरी की बेटी की शादी होने वाली है. बेटी की शादी होने के पहले ही पिता हत्या के आरोप में जेल पहुंच गया. प्रेसवार्ता में मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार भी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

