26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News : वोट फॉर अर्थ, वोट फॉर डेमोक्रेसी के संदेश के साथ चलेगा स्वीप अभियान

Aurangabad News :जिले में तीन दिनों तक मतदाताओं को किया जायेगा जागरूक

औरंगाबाद शहर. कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में आगामी त्रिदिवसीय स्वीप विशेष जागरूकता अभियान को लेकर समीक्षा बैठक की गयी. यह अभियान विश्व साइकिल दिवस तीन जून से विश्व पर्यावरण दिवस पांच जून तक आयोजित किया जाएगा, जिसकी थीम वोट फॉर अर्थ, वोट फॉर डेमोक्रेसी निर्धारित की गयी है. बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार यह अभियान विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र मतदाताओं को न केवल अपने मतदान अधिकार के प्रति जागरूक करेगा, बल्कि पर्यावरणीय चेतना से भी जोड़ने का कार्य करेगा. इस अभियान के माध्यम से समाज के विभिन्न वर्गों जैसे नए मतदाता, युवा, महिलाएं, दिव्यांग एवं अन्य सभी मतदाताओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित किया जाएगा. तीन जून को विश्व साइकिल दिवस पर इस त्रिदिवसीय अभियान की शुरुआत एक भव्य साइकिल रैली से की जाएगी. यह रैली गेट स्कूल मैदान से प्रारंभ होकर नए समाहरणालय स्थल, सिंचाई कॉलोनी के मैदान तक आयोजित होगी. इस रैली में स्काउट एवं गाइड के छात्र, 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थी, कॉलेज छात्र-छात्राएं, सरकारी कर्मचारी, अधिकारी एवं नए मतदाता शामिल होंगे. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य साइकिल चलाओ, वोटिंग बढ़ाओ एवं फिट भी वोटर, हिट भी वोटर जैसे संदेशों को जन-जन तक पहुंचाना है. साथ ही दिव्यांग मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु एक विशेष दिव्यांगजन साइकिल यात्रा का भी आयोजन किया जाएगा, जो उनकी सशक्त भागीदारी का प्रतीक होगा. चार जून को मतदाता संवाद दिवस पर जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों, सामुदायिक केंद्रों एवं सार्वजनिक स्थलों पर मतदाता जागरूकता से संबंधित विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसमें ईवीएम एवं वीवीपैट का डेमो, मतदान पंजीकरण की प्रक्रिया की जानकारी, पहली बार मतदान करने वाले युवाओं की शपथ, पर्यावरणीय मतदान का संकल्प एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विकसित विभिन्न डिजिटल एप्लिकेशन की जानकारी प्रदान की जाएगी. साथ ही स्कूल एवं कॉलेजों में मेहंदी, पोस्टर, रंगोली इत्यादि प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी, जिनके माध्यम से “जन से संवाद-मतदान का संदेश” को प्रभावी रूप से प्रसारित किया जाएगा. पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्वीप अभियान के अंतर्गत जिले के लो वोटर टर्नआउट वाले मतदान केंद्रों सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही मतदान केंद्रों के आसपास स्वच्छता अभियान एवं मतदाता शपथ के माध्यम से नागरिकों को न केवल मतदान के प्रति बल्कि पर्यावरणीय उत्तरदायित्व के प्रति भी सजग किया जाएगा. इस अवसर पर “हर वोट के साथ एक पौधा लगाओ”, “स्वस्थ लोकतंत्र, हरा पर्यावरण”, “मैं वोट दूंगा- मैं पेड़ लगाऊंगा” जैसे संदेशों के माध्यम से जनसाधारण को प्रेरित किया जाएगा. बैठक में उप विकास आयुक्त अनन्या सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रत्ना प्रियदर्शिनी, उप निर्वाचन पदाधिकारी मो गजाली, डीपीएम मो अनवर आलम, डीपीओ दयाशंकर, डीपीओ आईसीडीएस विनीता कुमारी, डीआरडीए के निदेशक अनुपम कुमार, प्रमुख सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर दीपशिखा, सनीश कुमार, अंकित सिन्हा, मयंक पाठक, आदित्य राज, रोशन राज एवं शुभम राज सहित अन्य व्यक्तियों ने भाग लिया. वहीं वन प्रमंडल पदाधिकारी रुचि सिंह तथा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel