Numerology: अंकशास्त्र भारत की प्राचीन ज्योतिष विद्या है. इसमें 1 से 9 अंक तक के मुलांक के बारे में बताया गया है. हर मुलांक का एक स्वामी ग्रह होता है और उसका संबंध अलग-अलग ग्रहों व नक्षत्रों से होता है. ये मुलांक व्यक्ति की सोच-विचार, भाग्य और स्वभाव के कई पहलुओं के बारे में बताते हैं. आज हम ऐसे मुलांक की लड़कियों के बारे में बात करेंगे, जिनके जीवन में प्रेम तो आता है, लेकिन कई बार किसी न किसी कारण से वह चल नहीं पाता और प्रेम में धोखा मिल जाता है.
मुलांक 2
जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को होता है, उनका मुलांक 2 माना जाता है. मुलांक 2 के स्वामी चंद्रमा होते हैं. इस मुलांक की लड़कियां स्वभाव से बेहद भावुक और संवेदनशील होती हैं. इन्हें रिश्तों और काम के बीच संतुलन बनाकर चलना पसंद होता है. ये अपने पार्टनर के प्रति ईमानदार होती हैं.
इनकी सुंदरता और नरम स्वभाव लोगों को इनकी ओर आकर्षित करता है.
मुलांक 2 की लड़कियों को दूसरों पर जल्दी विश्वास हो जाता है. रिलेशनशिप में आने के बाद ये अपने पार्टनर की छोटी-बड़ी हर जरूरत को समझती हैं और उन्हें सपोर्ट करती हैं. ये अपने पार्टनर के लिए बहुत लॉयल होती हैं, लेकिन कई बार इनका भरोसा टूट जाता है. इन्हें प्रेम में धोखे का सामना भी करना पड़ता है.
मुलांक 4
मुलांक 4 यानी जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 4, 13 या 22 तारीख को होता है. जिन लड़कियों का मुलांक 4 होता है, उन्हें स्वतंत्र रहना पसंद होता है. इनमें आत्मविश्वास बहुत अधिक होता है. इनका अक्सर अपने भाई-बहनों से मनमुटाव रहता है. इन्हें दोस्त बनाना पसंद होता है और ये मित्रों की कदर करना जानती हैं. ये अपने दोस्तों को हमेशा प्राथमिकता देती हैं, लेकिन इसके बावजूद कई बार इन्हें अपने मित्रों से ही धोखा मिल जाता है.
यह भी पढ़ें: Numerology: फ्लर्टिंग में माहिर होते है इन तारीखों को जन्में लड़के, बातों से कर देते हैं दीवाना
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.

