12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महाराजगंज पंचायत में छिटपुट झड़प के साथ पैक्स चुनाव संपन्न

इस दौरान कई बार प्रत्याशी के समर्थक आपस में भीड़ गये

मतदान के दौरान प्रत्याशियों के समर्थक कई बार आपस में भीड़ गये कुटुंबा़ प्रखंड क्षेत्र के महाराजगंज पंचायत में मंगलवार को छिटपुट झड़प के साथ पैक्स चुनाव संपन्न हुआ. इस दौरान कई बार प्रत्याशी के समर्थक आपस में भीड़ गये. जानकारी के अनुसार वोगस वोटिंग को लेकर मामला तूल पकड़ते देखकर पुलिस को लाठियां चटकानी पड़ी. हालांकि, शांतिपूर्ण वातावरण में पैक्स चुनाव संपन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती करायी गयी थी. मंगलवार को सुबह सात बजे से लेकर 4:30 बजे तक मतदान हुआ. वोटर अपने मनपसंद प्रत्याशी के पक्ष में वोटिंग करने के लिए कतार में लगे रहे. इधर विधि व्यवस्था कायम रखने में कुटुंबा थानाध्यक्ष इमरान आलम के साथ कई पुलिस पदाधिकारी तटस्थ रहे. उक्त पैक्स में अध्यक्ष पद के लिए तीन व सदस्य पद के लिए अलग-अलग कोटिवार 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना किस्मत अजमा रहे थे. चुनाव को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर रही. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी प्रियांशु बसु ने बताया कि एक अध्यक्ष, दो अनुसूचित जाति सदस्य, दो पिछड़ा वर्ग सदस्य, दो अति पिछड़ा वर्ग सदस्य तथा पांच सामान्य सदस्य के लिए चुनाव हुआ है. उक्त पैक्स में 3235 कुल मतदाता था. इसमें 60.3 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया है. चुनाव संपन्न होने के बाद प्रखंड परिसर स्थित बहुदेशीय भवन में मतों की गिनती कराई जा रही है. चुनाव परिणाम घोषित होते के साथ ही विजयी प्रत्याशी को जीत का प्रमाण पत्र उपलब्ध करा दिया जायेगा. विदित हो कि पैक्स चुनाव संपन्न कराने के लिए महाराजगंज मिडिल स्कूल में अलग-अलग पांच मतदान केंद्र बनाए गए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel