देव.
देव नगर पंचायत के वार्ड नंबर तीन दिवान बिगहा मुहल्ले में 43 वर्षीय महिला की कुएं में गिरने से मौत हो गयी. घटना के पीछे कारण क्या है यह स्पष्ट नहीं हो सका है. चर्चा है कि महिला कुएं में छलांग लगा दी है. हालांकि, परिजन इस बात से इन्कार कर रहे है. मृतका की पहचान उक्त मुहल्ला निवासी मिथलेश साव की पत्नी उषा कुंवर के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, उषा कुंवर का किसी अस्पताल से उपचार चल रहा था. परिजनों की माने तो उसे मानसिक परेशानी थी. मंगलवार की रात वह घर से निकली. इसके बाद कुछ दूर स्थित दोहर में कुएं में गिरने से उसकी मौत हो गयी. कुएं में गिरने के बाद गंभीर रूप से जख्मी हो गयी और फिर उसकी सांसे फुल गयी. इधर, बुधवार की सुबह तक परिजन पूरे इलाके में छान बिया किया था. इस बीच परिजनों को सूचना मिली कि उषा कुंवर कुएं में गिरी पड़ी है. देखते-देखते वहां पर लोगों की भीड़ लग गयी. देव थाना की पुलिस भी पहुंच गयी. करीब एक घंटे के मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से उसे बाहर निकाला तब तक सांसें रुक चुकी थी. मृतका के पुत्र अजीत कुमार ने बताया कि पिछले दिनों इलाज कराने के बाद अपनी मां को लेकर घर लौटा था. वह काफी में तनाव में थी. मानसिक बीमारी के कारण उसकी कुएं में गिरने से मौत हो गयी. इधर, थानाध्यक्ष कुमार सौरभ व एसआइ नीतू कुमारी दलबल के साथ वहां पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की. थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला मानसिक रूप से बीमार थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है