औरंगाबाद नगर. एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के अजनिया गांव में दहेज के लिए ससुराल वालों द्वारा एक विवाहिता की जहर देकर हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को श्मशान घाट से बरामद कर लिया और दो घंटे के भीतर दो आरोपितों को भी दबोच लिया. पुलिस कार्यालय द्वारा जानकारी दी गयी है. एनटीपीसी खैरा थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि अजनिया गांव में दहेज के लिए परिवार वालों ने एक महिला की हत्या जहर खिलाकर कर दी है तथा शव को जलाने के लिए श्मशान घाट लेकर जा रहे हैं. उक्त सूचना पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्क्षण घटनास्थल पर पहुंचकर आस पास के लोगों का बयान दर्ज किया गया. तत्पश्चात श्मशान घाट पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. घटनास्थल पर एफएसएल की टीम पहुंची और साक्ष्य संकलन की. इस संदर्भ में मृतका के परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर एनटीपीसी खैरा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इधर, एसपी अंबरीश राहुल ने सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया. बड़ी बात यह है कि एसआईटी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त पति लवकुश कुमार तथा ससुर राजकुमार शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. उक्त गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ के क्रम में अपना-अपना अपराथ स्वीकार लिया, जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

